
कई बार कर चुके शिकायत पर भी नही हुई सुनवाई तो हाइवे पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
टोंक. कई प्रकार की समस्याओं से ग्रस्त संतोष नगर के लोगों ने बुधवार को बमोर अंडर पास पर जाम लगाकर विरोध जताया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ देर बाद ही जाम खुलवा दिया। लोगों में नाराजगी थी कि लगातार शिकायतें करने के बाद भी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
इससे नाराज होकर क्षेत्र के महिला-पुरुष अंडर पास के समीप जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर विरोध जताया। क्षेत्र के कमलेश कुमार, विनोद, मनोज, सीतादेवी, अंजली, मोहसिन, मुनव्वर आदि ने बताया कि कॉलोनी में आधी-अधूरी सडक़ें बनी हुई है। पेयजल की भी समस्या है। टूटी सडक़ें तथा नालियों की स्थिति खराब है।
क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में लोग विरोध पर उतर आए। महिलाएं अपने साथ खाली बर्तन भी ले आई। महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी के लिए अन्य कॉलोनियों में भटकना पड़ रहा है। सूचना के बाद पहुंचे जलदाय विभाग के अभियंता समेत पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत किया।
सडक़ बनवाने की मांग
टोंक. शहर के वार्ड 2 व 7 में सडक़ बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसमें अजय सैनी, शंकरलाल, प्रभुलाल, सीताराम आदि ने बताया कि दोनों वार्डों में सडक़ का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में सडक़ का निर्माण कराने की मांग की है। इधर, जेल रोड स्थित मुख्य मार्ग पर नाला ऊंचा कराने की मांग महावीर शर्मा, रविप्रकाश पारीक, शिवराज आदि ने की है।
Published on:
17 Oct 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
