
देवधाम जोधपुरिया लक्खी मेले में गुर्जर समाज की 650 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
निवाई. देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट देवधाम जोधपुरिया एवं गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 9 वां राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित किया गया, जिसमें 6 50 से अधिक प्रतिभाओं को शब्दकोष, सामान्य ज्ञान, संत साहित्य गुर्जर प्रतिभा सम्मान पत्र एवं देव दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
समिति के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भैरोसिंह गुर्जर ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे की आवश्यकता है। समाज की प्रतिभाएं भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर समाज व परिवार का नाम रोशन करें।
प्रधान चन्द्रकला गुर्जर ने कहा कि बालिका शिक्षा समाज के लिए बहुत आवश्यक है।शिक्षित नारी से परिवार, समाज एवं देश में संस्कारवान पीढ़ी तैयार होती है। भारतीय राजस्व सेवा नई दिल्ली के संयुक्त आयुक्त अरुण कुमार गुर्जर ने कहा कि आज के समय में बालकों के सामने कॅरियर चुनना सबसे बड़ी चुनौती है। सही मार्गदर्शन मिलने पर ही उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचाया जा सकता है।
मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह खाटरा ने कहा कि प्रतिभाओं के विकास एवं सहयोग के लिए मन्दिर ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष एक लाख इक्यावन हजार रुपए का सहयोग किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ी तो ट्रस्ट इससे भी अधिक सहयोग के कृतसंकल्प है।
इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.आर.डी.गुर्जर, चपराणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन जगदीशसिंह चपराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर रतनलाल, महामंत्री एडवोकेट सवाईभोज गुर्जर, कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण रग्गल किसान नेता मांगीलाल गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर,पूर्व कोषाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर,एडवोकेट सुरज्ञान गुर्जर,शिवराज बहड़, डॉ बद्री, देवालाल मेम्बर, सूरजकरण, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नादान गुर्जर, शिवजी नवरंगपुरा सहित कई लोग मौजूद थे।
समारोह में प्रतिभाओं को 11 जनों को गुर्जर रत्न, 52 को गुर्जर गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय व महाविद्यालय में अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
Published on:
05 Sept 2019 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
