30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: इस एक्ट्रेस का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, ‘Naagin 7’ का ऑफर मिलते ही दिए कातिलाना पोज

Kanika Mann Latest Photoshoot: टीवी की फेमस एक्ट्रेस कनिका मान को लेकर खबर है कि वह 'नागिन 7' में दिख सकती हैं। इस खबर के बाद ही उन्होंने ब्लैड ड्रेस में बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। पोस्ट होने के बाद से ही कनिका की ये फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 06, 2024

kanika mann pic

टीवी की फेमस एक्ट्रेस 'कनिका मान' (Kanika Mann Latest Photoshoot) ने हाल ही में इस ब्लैक ड्रेस में बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इसमें उनकी कातिलाना अदाएं देख फैंस खुद को कमेंट करने से रोक ही नहीं पा रहे हैं।

kanika mann photo

कुछ ही समय में कनिका मान की ये फोटोज वायरल हो गईं और लोग उन्हें ऐसे ही और फोटोशूट करवाने के लिए कह रहे हैं।

kanika mann viral pic

कनिका मान का नाम 'नागिन 7' (Kanika Mann in Naagin 7) से जुड़ रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ये फोटोज शेयर की। अब कनिका की इन फोटोज को देखने के बाद फैंस 'नागिन 7' में उनकी एंट्री देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

kanika mann bold pic

कनिका के वायरल फोटोशूट के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं नागिन फ्रेन्चाइजी में एंट्री होते ही शो की टीआरपी (Naagin Show TRP) आसमान छू जाएगी।

kanika mann bold photoshoot

हालांकि, अभी एकता कपूर ने 'नागिन 7' की स्टारकास्ट से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन ये बात तो साफ है कि फैंस कनिका को नागिन के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं।