23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ट्रोल पुलिस’ शो से रणविजय को आउट कर सलमान की ये एक्ट्रेस करेगी शो होस्ट

जरीन खान टीवी का पॉपुलर शो 'ट्रोल पुलिस' को होस्ट करती नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification
zareen khan

zareen khan

सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी जरीन खान अब टीवी पर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। जरीन खान टीवी का पॉपुलर शो 'ट्रोल पुलिस' को होस्ट करती नजर आएंगी। एंटरटेंमेंट टीवी चैनल एमटीवी पर आने वाले पॉपुलर शो 'ट्रोल पुलिस' को अभी तक रणविजय होस्ट करते आए हैं। रणविजय एमटीवी शो रोडीस से फेमस हुए हैं।

यह है रणविजय के शो से आउट होने की वजह:
बता दें कि रणविजय एमटीवी पर आने वाले पॉपुलर शो रोडीस को होस्ट करते आ रहे हैं। इस बार 'रोडीस' में आॅडिशन की पूरी जिम्मेदारी रणविजय पर है। इस वजह से उन्होंने शो को होस्ट करने से मना कर दिया। शो में उनके साथ मंदिरा बेदी भी नजर आएंगी।

सेलेब्रिटीज के साथ ट्रोलर्स को बुलाते हैं शो में:
शो के बारे में बात करें तो 'ट्रोल पुलिस' शो ट्रॉलिंग इश्यूज पर है। इस शो के दौरान सेलेब्रिटीज को बुलाया जाता है। साथ ही उन ट्रोलर्स को बुलाया जाता है जो उन्हें ट्रोल करते हैं।

पहली बार शुरू हुआ ऐसा शो:
आज से पहले कभी इस तरह का शो नहीं बना। इस शो के जरिए ट्रोल होने वाले और ट्रोल करने वाले दोनों को एक-दूसरे से मुखातिब कराया जाता है। मानसिकता सुधारने और गलतफहमियां दूर करने को लेकर अच्छी पहल वाला शो है।

सलमान की हिरोइन कराएंगी गलतफहमियां दूर:
एक्टर सलमान के साथ जरीन फिल्म 'युवराज' में नजर आई थीं। इसके साथ ही उन्होंने 'हेट स्टोरी' में काम किया। अब वह रणविजय की जगह शो को होस्ट करती हुई दिखेंगी।

शो में बतौर गेस्ट आ चुकी हैं जरीन:
बता दें कि 'ट्रोल पुलिस' शो में जरीन खान बतौर गेस्ट आ चुकी हैं। इस दौरान शो को लेकर उन्होंने अपने विचार रखे थे। जरीन ने कहा था कि, 'ट्रोलिंग एक बहुत बड़ा मुद्दा है। कई बार इस वजह से लोगों की लाइफ बर्बाद हो जाती है। इसलिए किसी को ट्रोल करना किसी अपराध से कम नहीं। उनका मानना है कि इस शो से नौजवानों की समझ और मानसिकता में बड़ा सुधार होगा।