नई दिल्लीPublished: Aug 14, 2021 09:50:22 am
Shweta Dhobhal
किंचल ने तोषो के साथ जानें से मना कर दिया है। ये देख अनुपमा, वनराज और पूरा परिवार काफी दुखी है। लोन और फिर बच्चों की परेशानियों में घिरी अनुपमा खुश रहने की कोशिश करती है। तभी अनुपमा को खूबसूरत सरप्राइज मिलता है। जानें क्या होगा शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में।
नई दिल्ली। शो अनुपमा में इन दिनों पर पूरा परिवार लोन और बच्चों की वजह से परेशान है। किंचल ने तोषो के साथ जाने से अपना फैसला बदल लिया है। जिसकी वजह से तोषो गुस्से में घर छोड़कर चला जाता है। वनराज और अनुपमा किंचल को बहुत समझाते हैं, लेकिन किंचल अपनी बात रख। सबको चुप करा देती है। वनराज और अनुपमा ने तय किया है कि वो अपने परिवार के बीच की कड़ियां बनकर उसे हमेशा जुड़ा रखेंगे। इतनी परेशानियों के बीच अनुपमा खुश रहने की कोशिश करती है। तभी अनुपमा को अभिनेता अजय देवगन से बात करने का मौका मिलता है। जानिए आज अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होगा।