13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपमा-अनुज करेंगे Kiss, माया फिर हो गई पागल, डिंपी की वजह से बा-बापूजी छोड़ेंगे घर?

Anupamaa upcoming twist: माया के पागलपन के बावजूद भी अनुपमा और अनुज की नजदीकियां बढ़ रही है। बा डिंपी से परेशान हो गई है और बापूजी के साथ वृद्ध आश्रम जाएंगी। अब सीरियल में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Neel Kamal

Jun 19, 2023

Anupamaa upcoming twist

अनुपमा-अनुज करेंगे Kiss, डिंपी की वजह से बा-बापूजी छोड़ेंगे घर?

Anupamaa upcoming twist: अनुपमा हर दिन एक नया ट्विस्ट आता है। फैंस अनुपमा और अनुज को साथ देखना चाहते है। आगामी एपिसोड बहुत मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। जिसमे फैंस की चाहत पूरी होती नजर आएगी। अनुपमा और अनुज एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं डिंपी से बहुत परेशान होकर बा-बापूजी घर छोड़ने का फैंसला लेंगे।

डिंपी करेगी बा को टॉर्चर
अनुपमा के आगामी एपिसोड में आप देखेंगे बा और डिंपी के बीच विवाद बढ़ता ही जाएगा। बा तय करेंगी कि वो डिंपी के साथ अपना आगे का जीवन नहीं बिता सकतीं। वो उसके बुरे व्यवहार से तंग आकर घर छोड़ने का फैसला करेंगी। डिंपी बा के बारे में गलत बाते करेगी और बा को कहेगी कि घर में हो रही लड़ाइयों की वो मुख्य वजह हैं। परिवार में सारा स्ट्रेस उन्हीं की वजह से है। बाकी पारिवार के लोगों को भी डिंपी खूब सुनाएगी और बा को सबके सामने विलेन की तरह खड़ा करेगी।

बा वृद्धा आश्रम जाने पर होंगी मजबूर
इस बेइज्जती के बाद बा तय करेंगी कि वो घर छोड़कर वृद्धा आश्रम में रहेंगी। बाबूजी भी उनके साथ जाने के लिए तैयार रहेंगे। वो अनुपमा से अपना दर्द बाटेंगी। वो कहेंगी कि उन्हें उनके परिवार से बहुत प्यार है, जिसे वो बिखरता नहीं देख सकतीं। ऐसे में अनुपमा, डिंपी को सही रास्ते पर ला पाएगी या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। वहीं क्या बा सच में घर छोड़कर चली जाएंगी ये भी देखने वाली बात होगी।

अनुज-अनुपमा करेंगे रोमांस
अनुपमा अनुज का कमरे में रोमांस देखने को मिलेगा। दोनों साथ में अच्छा वक्त बिताएंगे। दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आएंगे। इसी बीच दोनों को माया देख लेगी और वो जल भुनकर राख होगी। माया और अनुज को रोमांस करता देख माया एक नया बवाल मचा देगी। उसे लगेगा कि उससे छिपकर अनुज-अनुपमा रोमांस करते हैं और वो एक-दूसरे से कभी दूर नहीं हुए।