
barc 37th week trp rating top 5 naagin 3 become top tv show
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर शोज आए दिन टीआरपी की लिस्ट में ऊपर नीचे होते रहते हैं। अब बार्क की 37वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है। इस बार 'नागिन 3' ने सभी टीवी शोज को पछाड़कर पहले स्थान पर अपनी खास जगह बनाई। पर इस बार अमिताभ बच्चन का मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10' टीआरपी की टॉप-5 लिसट से बाहर हो गया है। जी हां, हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस बार अमिताभ का शो टीआरपी में काफी पीछे रह गया।
इस बार की लिस्ट के मुताबिक...
पहले अंक पर रहा टीवी शो 'नागिन 3'
दूसरे स्थान पर 'कुंडली भाग्य'
तीसरे स्थान पर 'कुमकुम भाग्य'
पांचवे पर ये 'रिश्ता क्या कहलाता है'
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति-10' ने 7वें नंबर पर जगह बनाई है। इसी के साथ इस बार कलर्स का शो 'सिलसिला...बदलते रिश्तों का' की टीआरपी में भी काफी उछाल आया है। शो में कुणाल-नंदिनी के एक्स्ट्रा मैरियल अफेयर के खुलासे की वजह से शो की टीआरपी बढ़ी है। लगता है लोगों को ये ट्विस्ट काफी पसंद आया है।

Published on:
22 Sept 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
