7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो से भाभी जी का पत्ता साफ, गले में सांप के जकड़ने से मौत किया सामना

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का पहला एलिमिनेशन शिल्पा शिंदे का हुआ है। इससे पहले हफ्ते में दूसरे कंटेस्टेंट के साथ बत्तमीजी करने की वजह से आसिम रियाज को शो से बाहर कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 05, 2024

shilpa shinde elimination

shilpa shinde elimination

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का पहले एलिमिनेशन हो गया है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के दूसरे हफ्ते में पहला एलिमिनेशन हुआ है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का पहली एलिमिनेशन टीवी की सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का हुआ है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के पहले हफ्ते में शो के होस्ट और बाकी के कंटेस्टेंट के साथ बत्तमीजी करने की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

डेंजर जोन से बचने के लिए दिया कया स्टंट

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 ने शिल्पा शिंदे एलिमिनेट हो गई हैं। दरअसल, शो में तीन लोग डेंजर जोन में थे जिसमें 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती और टीवी एक्ट्रेस अदिती शर्मा के साथ शिल्पा शिंदे भी शामिल थी। तीनों लोगों ने सांप वाला टास्क पपफॉर्म किया था जिसमें हारने के बाद इन्हें डेंजर जोन में आना पड़ा था। इन तीनों केटेस्टेंट को डेंजर जोन से बचने के लिए एक स्टंट दिया गया। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के इस स्टंट में करेंट वाली स्टिक से बॉल निकालकर रोटेटिंग टेबल पर रखनी थी। जिसने कम समय में सबसे ज्यादा बॉल टेबल पर बॉल रखी वो सेफ था।

यह भी पढ़ें: ‘औरों में कहां दम था’ का वीकेंड पर बुरा हाल, कछुए की चाल से भी धीमी पड़ी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार

शिल्पा शिंदे हुई एलिमिनेट

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में डेंजर जोन से बचने के लिए सबसे पहले अदिती ने परफॉर्म किया। एक्टेस ने करेंट वाली स्टिक से चार बॉल इकठ्ठा की। इसके बाद सिमोना ने भी टास्क परफॉर्म किया और टेबल पर चार बॉल इकठ्ठा की। शिल्पा ने भी चार बॉल इकठ्ठा की थीं लेकिन उनकी एक बॉल टेबल से नीचे गिर गई थी। दरअसल करेंट वाली स्टिक से बॉल कलेक्ट करने के बाद धीमी स्पीड से टेबल के पास जाना था। टेबल पर बॉल कलेक्ट की जा रही थीं लेकिन उसपर बॉल रुकने का किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं था। शिल्पा शिंदे ने इस बात पर गौर नहीं किया और तेजी से टेबल के पास कलेक्ट की हुई बॉल रखने के लिए आगे बढ़ीं। इस दौरान उनके द्वारा रखी गई एक बॉल गिर गई थी। इसलिए शिल्पा शिंदे की केवल तीन बॉल ही शो के होस्ट रोहित ने गिनी। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के रूल के हिसाब से शिल्पा शिंदे की सबसे कम बॉल थी और उनको शो से एलिमिनेत होना पड़ा।