
bigg boss 12
बिग बॉस का चौथा दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। वजह था घर के पहले कैप्टन का चुनाव। जहां पहले टॉस्क बीबी प्रेस कॉन्प्रेंस पूरा ना कर पाने की वजह से सभी लड़के कैंप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाते हैं तो वहीं घर की बची लड़कियों में पहला कैप्टन बनने की होड़ शुरू हो जाती है। कैप्टन का चुनाव करने के लिए बिग बॉस घर में राजा की दुविधा टॉस्क आयोजित करते हैं। इस टॉस्क के तहत अनूप जलोटा एक रंगाली राजकुमार बनते हैं और घर की लड़कियों को इस रंगीले राजकुमार को एंटरटेन करना होता है और उनसे ज्यादा से ज्यादा गुलाब के फूल हासिल करने होते हैं।
इस टॉस्क को जीतने के लिए टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ उमराव जान बन 'दिल चीज क्या है' गाने पर परफॉर्म करती हैं। वहीं कृति 'जब प्यार किया तो डरना क्या' पर डांस किया। इस दौरान 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा सनी लियोन पर फिल्माए गए सॉन्ग 'बेबी डॉल मैं सोने की'गा रहे हैं।इस दौरान जसलीन उनके साथ बैठी हुई हैं।वहीं रोशमी, कृति और दीपिका कक्कड़ अनूप जलोटा के सुरों पर ठुमके लगा रही हैं।
लड़कों ने भी किया परफॉर्म
इतना ही नहीं घर के लड़कों में करनवीर बोहरा ने भी अपने कथक के जरिए राजकुमार का मनोरंजन किया। वहीं श्रीसंत ने उनके लिए भजन गाया।तो रोमिल ने रैप सॉन्ग किया। इस टॉस्क के अंत में शिवाशीष और श्रीसंत के बीच बहस भी हो जाती है और श्रीसंत ने रोमिल और शिवाशीष को गाली दे देते हैं। हालांकि बाद में वो माफी मांगने लेते हैं।
Published on:
20 Sept 2018 11:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
