8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Bigg 12 Day 4:अनूप जलोटा का नजर आया रंगीन मिजाज, सनी लियोनी के गाने पर लगवाए लड़कियों से ठुमके

कैप्टन का चुनाव करने के लिए बिग बॉस घर में राजा की दुविधा टॉस्क आयोजित करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 20, 2018

bigg boss 12

bigg boss 12

बिग बॉस का चौथा दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। वजह था घर के पहले कैप्टन का चुनाव। जहां पहले टॉस्क बीबी प्रेस कॉन्प्रेंस पूरा ना कर पाने की वजह से सभी लड़के कैंप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाते हैं तो वहीं घर की बची लड़कियों में पहला कैप्टन बनने की होड़ शुरू हो जाती है। कैप्टन का चुनाव करने के लिए बिग बॉस घर में राजा की दुविधा टॉस्क आयोजित करते हैं। इस टॉस्क के तहत अनूप जलोटा एक रंगाली राजकुमार बनते हैं और घर की लड़कियों को इस रंगीले राजकुमार को एंटरटेन करना होता है और उनसे ज्यादा से ज्यादा गुलाब के फूल हासिल करने होते हैं।

BIGG BOSS 12: इस शख्स के साथ सगाई कर चुकी हैं हॉट दिखने वाली कंटेस्टेंट सृष्टि, जाने उनके बारे में

इस टॉस्क को जीतने के लिए टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ उमराव जान बन 'दिल चीज क्या है' गाने पर परफॉर्म करती हैं। वहीं कृति 'जब प्यार किया तो डरना क्या' पर डांस किया। इस दौरान 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा सनी लियोन पर फिल्माए गए सॉन्ग 'बेबी डॉल मैं सोने की'गा रहे हैं।इस दौरान जसलीन उनके साथ बैठी हुई हैं।वहीं रोशमी, कृति और दीपिका कक्कड़ अनूप जलोटा के सुरों पर ठुमके लगा रही हैं।

BIGG BOSS 12: फिर आपे से बाहर हुए श्रीसंत,सोमी को धमकी के बाद अब इस कंटस्टेंट को दी गाली!

BIGG BOSS 12: लालू प्रसाद से भी ज्यादा फनी अंग्रेजी बोलते हैं बिहार के दीपक ठाकुर, VIDEO देख हो जाएंगे लोट-पोट

लड़कों ने भी किया परफॉर्म
इतना ही नहीं घर के लड़कों में करनवीर बोहरा ने भी अपने कथक के जरिए राजकुमार का मनोरंजन किया। वहीं श्रीसंत ने उनके लिए भजन गाया।तो रोमिल ने रैप सॉन्ग किया। इस टॉस्क के अंत में शिवाशीष और श्रीसंत के बीच बहस भी हो जाती है और श्रीसंत ने रोमिल और शिवाशीष को गाली दे देते हैं। हालांकि बाद में वो माफी मांगने लेते हैं।

BIGG BOSS 12 घर हुआ दीपक के हुनर का कायल! पहले गाने से रुलाया, फिर आइटम नंबर से किया लोट-पोट UNSEEN VIDEO