Ghum hai kisikey pyaar meiin 25 september written Update: सई ने लिया घर छोड़कर जाने का फैसला
नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2021 09:26:48 am
सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई ने चौहान निवास को छोड़कर जाने का फैसला ले लिया है। आने वाले एपिसोड में आप सई को विराट को छोड़कर जाते हुए देखेंगे।
नई दिल्ली। सीरियल गुम है किसी के प्यार में काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं । एक और पत्रलेखा सम्राट के साथ नए रिश्ते का नाटक कर रही है । ताकि विराट उसके प्यार को समझ सके। दूसरी और सई विराट को छोड़कर जाने की प्लानिंग कर रही है। विराट इस बात से अनजान है । वह परेशान है कि सई और उसके बीच सब ठीक कब होगा।