scriptGHKKPM 25 Sep 2021 Written Update Spoiler Alerts | Ghum hai kisikey pyaar meiin 25 september written Update: सई ने लिया घर छोड़कर जाने का फैसला | Patrika News

Ghum hai kisikey pyaar meiin 25 september written Update: सई ने लिया घर छोड़कर जाने का फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2021 09:26:48 am

Submitted by:

Divya Kashyap

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई ने चौहान निवास को छोड़कर जाने का फैसला ले लिया है। आने वाले एपिसोड में आप सई को विराट को छोड़कर जाते हुए देखेंगे।

gm_hai_kisi_kpyar_meain.jpg
नई दिल्ली। सीरियल गुम है किसी के प्यार में काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं । एक और पत्रलेखा सम्राट के साथ नए रिश्ते का नाटक कर रही है । ताकि विराट उसके प्यार को समझ सके। दूसरी और सई विराट को छोड़कर जाने की प्लानिंग कर रही है। विराट इस बात से अनजान है । वह परेशान है कि सई और उसके बीच सब ठीक कब होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.