5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GHKKPM 29 Feb: सवी पर लगे झूठे आरोप, ईशान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, खोई आंखों की रोशनी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ‘गुम है किसी के प्यार में’ का अपकमिंग एपिसोड काफी दर्दनाक होने वाला है। आने वाली कहानी में ईशान का भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा, जिसमे उसकी आंखें चली जाएगीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 29, 2024

ghum_hai_kisikey_pyaar_meiin_29_february_spoiler.jpg

‘गुम है किसी के प्यार में’ का अपकमिंग एपिसोड काफी दर्दनाक होने वाला है

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। अपकमिंग कहानी में देखने को मिलेगा कि रिसेप्शन पार्टी में सवी की नौकरी के कारण हुए नाटक के बाद अक्का साहब अपना आपा खो देती हैं। अक्का साहब सवी को डांटती हैं और उस पर और उसके परिवार पर गोल्ड डिगर होने का आरोप लगाती हैं। वो सवी पर आरोप लगती हैं कि उसने ईशान को जान भुझ कर शादी करने के लिए फंसाया है।


अक्का साहिब के डांटने पर सवी उनसे कहती है कि वो उसके परिवार वालों को ना घसीटें। उसके बाद अक्का साहिब सवी पर हाथ उठाती हैं तो खुद ही गिर जाती हैं। उसके बाद सवी पर धक्का देना का लोग झूठा आरोप लगाते हैं। इससे ईशान को गुस्सा आ जाता है और वह सवी का हाथ पकड़कर वहां से चला जाता है।

मनोरंजन की खबरें यह पढ़ें-


अक्का साहिब के डांटने पर सवी उनसे कहती है कि वो उसके परिवार वालों को ना घसीटें। उसके बाद अक्का साहिब सवी पर हाथ उठाती हैं तो खुद ही गिर जाती हैं। उसके बाद सवी पर धक्का देना का लोग झूठा आरोप लगाते हैं। इससे ईशान को गुस्सा आ जाता है और वह सवी का हाथ पकड़कर वहां से चला जाता है।


अक्का साहिब ने सवी की छोटी नौकरी के बारे में सभी को बता दिया था। इस बारे में ईशान सवी से पूछता है कि उसने उससे अपनी नौकरी क्यों छिपाई। सवी बताती है कि उसने बताने की कोशिश की थी। ईशान ने सवी पर अक्का साहब को धक्का देने का भी आरोप लगाया। सवी ने इंकार किया लेकिन दोनों के बीच बहस काफी बढ़ जाती है। इसी बीच ईशान गुस्से में घर छोड़ देता है और वहां से चला।