scriptkisi ka bhai kisi ki jaan actress shehnaaz gill and raghav juyal in a relationship here is the proof watch | Video: पकड़ी गई शहनाज की चोरी ! राघव के साथ रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस? साथ मनाई होली, परिवार से मिलीं | Patrika News

Video: पकड़ी गई शहनाज की चोरी ! राघव के साथ रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस? साथ मनाई होली, परिवार से मिलीं

locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 12:25:50 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

Shehnaaz Gill Dating Rumours: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम शहनाज गिल अपने बबली नेचर के लिए जानी जाती हैं। ये जहां भी जाती हैं अपनी मुस्कान से लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन इन दिनों अदाकारा रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।

shehnaaz gill
shehnaaz gill
shehnaaz gill Dating Rumours: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से मशहूर हुईं शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज और अपनी मासूमियत से सभी के दिलों पर राज करती हैं। इसनका सादगी से भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि एक और वजह भी है जिसके चलते पंजाब की कैटरीना कैफ सर्खियां बटोर रही हैं और वो है मशहूर डांसर और एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) संग लिंकअप की खबर।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.