25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन आइडल को लेकर नेहा कक्कड़ ने शेयर किया इमोशनल कनेक्शन, कही ये बड़ी बात

नेहा का जो वीडियो सामने आया है इस वीडियो में वह अपने पिछले 10 सालों के बारे में बता करती नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 16, 2018

neha kakkar

neha kakkar

टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है। इस शो के जरिए छुपी हुई संगीत की प्रतिभा को उभारने का काम किया जाता है। इस शो में अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज की कुर्सी संभाल रहे हैं। इस शो के शुरू होते ही नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नेहा अपने सिंगिग कॅरियर के शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में बताती नजर आ रही हैं।

😍🔥👌🤗 @nehakakkar Respect 🙌 Inspiration 😊👍 _______________________________________________________ DM US FOR PROMOTING or messages ✓ 👉 @dance_with_talent @swagtalent360 @dance360__ @bollywoodfun360 @musical.ly360_ _______________________________________________________ Follow for more updates✓ 👉 @dance_with_talent @bollywoodfun360 @swagtalent360 👈 ______________________________________________Follow for more Follow us @dance_with_talent ________________________________________ __________________________________________ #priyankachopra#viratkohli#deepikapadukone#anushkasharma#katrinakaif#akshaykumar#shahidkappor#sharaddhakapoor#aliabhatt#jacquelinef#varundhawan#ranveersingh

A post shared by bollywood & viral updates (@bollywoodfun360) on

10 सालों के अनुभव को शेयर कर रही हैं नेहा:
नेहा का जो वीडियो सामने आया है इस वीडियो में वह अपने पिछले 10 सालों के बारे में बता करती नजर आ रही हैं। वहीं नेहा बताती हैं कि वह जब शो में कंटेस्टेंट बन कर आईं थी तब उनकी पहचान कैसी थी और अब कैसी है। नेहा ने कहा कि जब वो आई थीं तो तब भीड़ में उन्हें कोई नहीं जानता था लेनिक आज जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है।

#Katrinakaif at #sonamkapoor #anandahuja #wedding #reception #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

इन गानों ने दिलाई नेहा को पहचान:
इस वीडियो में नेहा ने कहा, 'एक कंटेस्टेंट के तौर पर मैंने अपना कॅरियर शुरू किया था और आज मैं यहां जज की भूमिका में हूं। ये पूरा जीवन एक गोले की तरह घूमकर वहीं आ गया है जहां से मैंने शुरुआत की थी। ये शो मेरे लिए बेहद ही खास है। इसी वजह से मैंने शो को जज करने के लिए हां कहा है। क्योंकि एक शो में कंटेस्टेंट बनने के बाद उसे जज करना मेरे लिए एक अलग अनुभव होगा।' नेहा के अबतक के कॅरियर की बात करें तो उन्हें सही मायने में पहचान मिली 'नेहा बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'काला चश्मा', 'लंदन ठुमकदा' जैसे गानों से।

साउथ की इस फिल्म के लिए कैटरीना को मिला था 70 लाख, इस शख्स के कहने पर बदला था सरनेम

रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड और अपनी बेस्ट फ्रेंड को आलिया ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई

आलिया भट्ट दोस्तों संग ले रही थीं सेल्फी, तभी अचानक आ गए रणबीर और...