
neha kakkar
टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है। इस शो के जरिए छुपी हुई संगीत की प्रतिभा को उभारने का काम किया जाता है। इस शो में अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज की कुर्सी संभाल रहे हैं। इस शो के शुरू होते ही नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नेहा अपने सिंगिग कॅरियर के शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में बताती नजर आ रही हैं।
A post shared by bollywood & viral updates (@bollywoodfun360) on
10 सालों के अनुभव को शेयर कर रही हैं नेहा:
नेहा का जो वीडियो सामने आया है इस वीडियो में वह अपने पिछले 10 सालों के बारे में बता करती नजर आ रही हैं। वहीं नेहा बताती हैं कि वह जब शो में कंटेस्टेंट बन कर आईं थी तब उनकी पहचान कैसी थी और अब कैसी है। नेहा ने कहा कि जब वो आई थीं तो तब भीड़ में उन्हें कोई नहीं जानता था लेनिक आज जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है।
#Katrinakaif at #sonamkapoor #anandahuja #wedding #reception #filmydangal
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
इन गानों ने दिलाई नेहा को पहचान:
इस वीडियो में नेहा ने कहा, 'एक कंटेस्टेंट के तौर पर मैंने अपना कॅरियर शुरू किया था और आज मैं यहां जज की भूमिका में हूं। ये पूरा जीवन एक गोले की तरह घूमकर वहीं आ गया है जहां से मैंने शुरुआत की थी। ये शो मेरे लिए बेहद ही खास है। इसी वजह से मैंने शो को जज करने के लिए हां कहा है। क्योंकि एक शो में कंटेस्टेंट बनने के बाद उसे जज करना मेरे लिए एक अलग अनुभव होगा।' नेहा के अबतक के कॅरियर की बात करें तो उन्हें सही मायने में पहचान मिली 'नेहा बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'काला चश्मा', 'लंदन ठुमकदा' जैसे गानों से।
Updated on:
16 Jul 2018 12:21 pm
Published on:
16 Jul 2018 12:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
