26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों लड़कियों का टूटा दिल, ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ के इस स्टार ने चोरी छुपे कर ली शादी

फेमस स्टार शक्ति अरोड़ा ने हाल में अपनी लॅान्ग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से शादी कर ली हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 17, 2018

shakti arora and neha saxena

shakti arora and neha saxena

'मेरी आशिकी तुमसे ही' के फेमस स्टार शक्ति अरोड़ा ने हाल में अपनी लॅान्ग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से शादी कर ली हैं। ये कपल लंबे वक्त से एक दुसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 4 साल पहले एक दूसरे से सगाई की थी। इतना ही नहीं इनकी शादी 2016 में ही होने वाली थी लेकिन उस दौरान नोटबंदी के चलते शादी को टालना पड़ा।

14 साल पहले सलमान से झगड़ा कर प्रियंका चोपड़ा ने खाई थी कसम, कभी नहीं करुंगी साथ काम

Together is a wonderful place to be! ❤️

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora) on

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

शक्ति और नेहा अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तभी से उनकी यह तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें इस इस कपल ने भी सीक्रेट वेडिंग की हैं। जानकारी के मुताबिक शादी को बेहद निजी समारोह में किया गया। इस समारोह में परिवार वालों के अलावा करीबी दोस्त मौजूद थे।

OMG! 25 साल बाद बोनी से इस निर्देशक ने मांगी माफी, श्रीदेवी की फिल्म का कर दिया था बंटाधार!

नच बलिए सीजन 7 में लिया था भाग

गौरतलब है कि शक्ति और नेहा दोनो ही छोटे पर्दे के जाने-माने स्टार्स हैं। इस छोड़े ने नच बलिए सीजन 7 में बतौर कपल भाग लिया था। इसके अलावा शक्तिकलर्स पर प्रसारित होने वाले शो मेरी आशिकी तुमसे ही से काफी फेमस हुए थे। इस शो में उनके अपोजिट राधिका मदान ने काम किया था।

'बागी 2' की सक्सेस के बावजूद टाइगर-दिशा के हाथों से निकली ये बड़ी फिल्म, इस बॉलीवुड जोड़ी ने किया रिप्लेस...

ये कैसा प्यार! पहले दी गालियां, फिर किया केस और अब हाथ पर नाम लिख छुुप-छुपकर रो रहे कपिल शर्मा

टीवी की इस पॅापुलर बहू ने कराया ऐसा फोटोशूट, लग रहा है मानों स्वर्ग से अप्सरा उतर आई हो...

Rising Star 2: 'राजी' के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया, इस खास अंदाज में बिखेरा अपना जलवा

'BIGG BOSS 12' के ऑडिशन शुरू! लोगों को मिलेगा ड्रामे का DOUBLE डोज

ये भी पढ़ें

image