30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड ने नशे की हालत में लड़कियों संग की छेड़छाड़, अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज

अभिनेता राजा चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शुक्रवार 1 जून को उन्‍होंने कथित तौर पर शराब के नशे में कुछ लोगों से बदसलूकी की है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 02, 2018

shweta tiwari ex husband raja chaudhary misbehaves police drunk

shweta tiwari ex husband raja chaudhary misbehaves police drunk

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड अभिनेता राजा चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शुक्रवार 1 जून को उन्‍होंने कथित तौर पर शराब के नशे में कुछ लोगों से बदसलूकी की है। दरअसल यह पूरा मामला कानपुर का है, जहां के बिठूर इलाके में ‘संगम रिश्‍तों का’ नामक फिल्‍म की शूटिंग चल रही है।

राजा चौधरी इस फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने इस दौरान नशे में अपने क्रू के साथियों संग गाली-गलौच की और लड़कियों को भी छेड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही कानपुर पुलिस वहां पहुंच गई। अब खबर है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। बताया जा रहा है कि एसपी कानपुर वेस्‍ट संजीव सुमन ने अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्‍हें मेडिकल टेस्‍ट के लिए भेज दिया है। इस वक्त मामले की जांच की जा रही है।

बिठूर में शुक्रवार को राजा चौधरी ने खूब शराब पी थी। इतने पर भी वह नहीं रुके और उन्होंने गांजे के कई कश लगाए। इसके बाद नशा होने के कारण राजा चौधरी ने शूटिंग यूनिट के सदस्‍यों संग अभद्रता शुरू कर दी। यूनिट के विरोध में जाने के बाद उन्होंने मौजूदा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतने पर भी राजा नहीं रूके।

पूनम नहीं कभी रीना को बताया था सोनम की असली मां, उन दिनों शत्रुघ्न से थे गहरे संबंध

जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने एक्‍टर को मेडिकल के लिए सीएचसी कल्‍याणपुर भेजा दिया। पर वहां भी उन्‍होंने डॉक्‍टरों और मीडिया के साथ बदतमीजी की।

SELFIE लेने के चक्कर में खुद का मजाक बना बैठे अमिताभ, आलिया-रणबीर के साथ फोटो खींचते वक्त की ये बड़ी गलती!

VIDEO: हॅाट तस्वीरों के बाद अब अपनी बोल्ड वीडियो को लेकर चर्चा में आईं जाह्नवी कपूर