5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी

urfi aka uorfi javed : सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद कब क्या कर जाए यह कोई नहीं जानता है। आज उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्फी का नया लुक आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है। उर्फी जावेद ने दुबई के बाद ताले चाबी में कराया लेटेस्ट फोटोशूट। इस लुक को देखकर फैंस की धड़कने हुईं तेज।

2 min read
Google source verification
urfiakauorfi.jpg

urfi javed

urfi : उर्फी खुद एक ऐसी सेलिब्रिटी बन गईं हैं जिनके बारें में खुद बॉलीवुड और टीवी के सेलिब्रिटिज बातें करते हैं। कोई भी शो हो अक्सर इन शोज में उर्फी की चर्चा ना हो भला ऐसे कैसे हो सकता है। uorfi आज एक ऐसी सेलिब्रिटी बन चुकी है कि उनके बारें में रणवीर सिंह से लेकर करण जौहर तक बात करते हैं। हाल ही में karan johar के शो पर आए ranveer singh ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के वक्त बातों बातों में उर्फी का जिक्र किया। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब रणवीर सिंह ने urfi javed को लेकर कुछ कहा हो, इससे पहले भी रणवीर सिंह उर्फी के फैशन की तारीफ कर चुके हैं। कभी साइकिल की चैन, तो कभी नैकेड होकर उर्फी बिंदास स्टाइस से सबको चौंका देती हैं। urfi javed topless लुक वायरल हुआ नहीं कि उर्फी ने तुरंत ही अपना एक और लेटेस्ट लुक अपनी सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर दिया। उर्फी के फैंस जहां उनके लुक के लिए बेसब्र रहते है वहीं ट्रोलर्स उर्फी के लुक पर तंज कसे बगैर नहीं रह पाते। उर्फी का आज ही एक लुक वायरल हुआ जिसमें वह टॉपलेस नजर आईं तो वहीं दूसरी ओर उर्फी ने जो लेटेस्ट लुक शेयर किया है वह ब्लैक कलर की बिकिनी स्कर्ट में बवाल दिख रही हैं।


उर्फी लेटेस्ट लुक

ब्लैक कलर की टू-पीस ड्रेस में उर्फी को देखकर उनके फैंस क्रेजी हो गए है। वह लगातार uorfi की फोटो को लाइक कर रहे हैं। उर्फी इस लुक में कहर बरपा रहीं हैं। Urfi Javed Latest Lock and Key Look कहें या urfi javed lock dress कहें। उर्फी ने ब्लैक ब्रालेट के साथ शॉर्ट स्कर्ट पहन रखीं है, जिसमें वह बेहद ही हॉट, सेक्सी और सिजलिंग लुक में नजर आ रहीं हैं। urfi javed latest dress लुक भी फैंस को खूब पसंद आया।
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की बिकिनी की कीमत सुनकर भूल जाएंगे 'भगवा' विवाद

टॉपलेस लुक
उर्फी के टॉपलेस लुक की बात करें तो उर्फी इसमें शीशे की तरफ मुंह करके खड़ी है और अपने दोनों हाथों से खुदको ढक रखा है। इस टॉपलेस कहें या हाफ नेकेड फोटो में उर्फी को देखकर कोई भी दीवाना हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : इतने विवादों के बाद भी नंबर वन सॉन्ग है 'बेशर्म रंग'


यह भी पढ़ें : दीपिका की 'भगवा' बिकिनी विवाद भूल जाएंगे जब जानेंगे 'बेशर्म रंग' में कितने लाख का है शाहरुख खान का लुक

उर्फी का लुक जैसा भी हो urfi javed अपने फैंस की फेवरेट स्टार हैं। सोशल मीडिया पर अपने लुक से सनसनी मचाने वाली urfi हर बार एक नई ड्रेसिंग सेंस लेकर सामने आती हैं। जोकि उनके फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है। urfi javed topless लुक के बाद ताले-चाबी के लुक से सबको हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे उर्फी जावेद ने बसाया अपना पैरेलल यूनिवर्स