
कार्यक्रम का आखिरी दिन रंगारग प्रस्तुतियों के नाम रहा। इसमें छात्रों द्वारा फैशन शो, सोलो डांस, सोलो सांग, गु्रप डांस और ग्रुप आदि में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।

इसके साथ ही कई गेस्ट परफॉर्मेन्स भी हुई जिसमें दर्शकों ने जमकर हूटिंग हुुुईई व तालियों की गडगड़़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम हॉल गूंजने लगा।

फैशन शो के दौरान रैम्प वॉक करते स्टूडेंट्स

कार्यक्रम में साेेेलो सॉन्ग की प्रस्तुति भी हुई।

विद्यार्थियों ने बेबी डॉल में सोने दी , डूब जा मेरे प्यार में , मेरी अंखियों ने लिखे लव लेटर, पल्लो लटके , सेठ में सेठ सांवरो सेठ बाकी सब डुप्लीकेट, मेरे रश्के कमर आदि गानों पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

अपना परिचय देता फैशन शो का प्रतिभागी

ग्रुप डांस की प्रस्तुति

राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा

स्टाइल में रैम्प वॉक करते स्टूडेंट्र्रस

बॉलीवुड सॉन्ग पर प्रस्तुति देती छात्राएं

बॉलीवुड सॉन्ग पर प्रस्तुति देती छात्राएं