24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबी हॉस्पिटल प्रशासन आज करेगा कैंटीन पर कब्जा

- लाखों रुपए बकाया होने के कारण होगी कार्रवाई- अमानत राशि २५ लाख भी होगी जब्त

2 min read
Google source verification
एमबी हॉस्पिटल प्रशासन आज करेगा कैंटीन पर कब्जा

एमबी हॉस्पिटल प्रशासन आज करेगा कैंटीन पर कब्जा

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. महाराणा भूपाल हॉस्पिटल प्रशासन शुक्रवार सुबह मनोरोग विभाग के बाहरी हिस्से में संचालित कैंटीन पर कब्जा करेगा। कन्हैयालाल डांगी की ओर से चलाए जा रहे कैंटीन की ओर से किराया नहीं चुका पाने के कारण प्रशासन यह कार्रवाई कर रहा है। फिलहाल कैंटीन पर चिकित्सालय का करीब ६० लाख रुपए बकाया है, इसे नहीं चुकाने के कारण चिकित्सालय ने लगातार नोटिस भी जारी किए हैं। हालांकि नोटिस देने के बावजूद डांगी यह पैसा चुकाने में असमर्थ रहा था। पिछले दिनों डांगी ने कुछ राशि जरूर चुकाई है, इसके बाद भी इतनी मोटी राशि बकाया होने से चिकित्सालय प्रशासन ने कार्रवाई का मन बना लिया है।

-----

२५ लाख जाएंगे व सामान भी होगा जब्त
चिकित्सालय प्रशासन कैंटीन की ओर से हॉस्पिटल में जमा करवाई गई २५ लाख रुपए की अमानत राशि जब्त करेगा। इतना ही नहीं कैंटीन के सारे सामान को भी प्रशासन कब्जा कर लेगा।

----

प्रार्थना-पत्र किया नामंजूर

महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में कैंटीन संचालक ने मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सचिव व अधीक्षक की ओर से राशि जमा कराने के जारी नोटिस को अदालत में चुनौती देने के लिए अंतरिम अस्थाई निषेधाज्ञा का प्रार्थना-पत्र पेश किया था, जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया है।
-----

बनेगी वीआईपी कैंटीन
हॉस्पिटल प्रशासन जल्द ही इसे बेहतर तरीके से वीआईपी कैंटीन बनाने का मन बना रहा है। कैंटीन को नया लुक दिया जाएगा, ताकि हर आम-खास के लिए यहां आना-जाना आसान हो सके। विशेष बात यह है कि यहां बैठने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। हाइजिन रसोई रहेगी, ताकि यहां खाने के लिए आने वालों को बेहतर वातावरण मिल सके। जल्द ही चिकित्सालय नया टेंडर जारी करने का मन बना रहा है।

-----
बार-बार स्मरण पत्रों के बावजूद कैंटीन संचालक राशि नहीं चुका रहा है, लगातार राशि बढ़ती जा रही है, इसे लेकर यह कड़ा निर्णय ले रहे हैं। अमानत राशि व सामान सामग्री जब्ती के बाद जो राशि बचेगी, उस पर आगे का निर्णय लेंगे।

डॉ. लाखन पोसवाल, अधीक्षक, महाराणा भूपाल हॉस्पिटल


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग