
Very Heavy Rain Warning: प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून से जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा व राजसमन्द जिलों में अतिभारी बारिश हुई। जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर और प्रतापगढ़ में भारी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने रविवार को चार जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में बारिश की संभावना जताई है।
राज्य में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के लोहारिया में 169 मिमी (पौने सात इंच) दर्ज की गई। दौसा जिले के बैजूपाड़ा में 145 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 142 तथा बसवा व बांदीकुई में 131 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के सुनेल में करीब पौने चार इंच बारिश दर्ज हुई। जयपुर में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक भारी बारिश का दौर रहा।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 9 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।
एक जून से लेकर अभी तक राज्य में बारिश सामान्य से 60 फीसदी अधिक हो चुकी है। राज्य में एक जून से अभी तक सामान्य बारिश 417.46 है। सात सितंबर तक 613.21 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
Published on:
08 Sept 2024 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
