दिगंबर खुशाल भारती के चातुर्मास प्रवेश निकली शोभायात्रा
उदयपुरPublished: Jul 01, 2023 11:20:32 pm
- जगदीश मंदिर में दर्शन कर बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे
- पांच माह तक होंगे विशेष आयोजन


दिगंबर खुशाल भारती के चातुर्मास प्रवेश निकली शोभायात्रा
उदयपुर. चीरवा स्थित सिंघ ऋषि आश्रम के दिगंबर खुशाल भारती महाराज का चातुर्मास प्रवेश गोवर्धन विलास स्थित बड़बडेश्वर महादेव मंदिर में हुआ। संत के चातुर्मास प्रवेश को लेकर महाकाल चातुर्मास सर्वसमाज सेवा संगठन की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।