
CP Joshi Demands : चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उदयपुर- कोटा वाया चन्देरिया रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की मांग उठाई। साथ ही मेवाड़ से अहमदाबाद-सूरत वन्देभारत ट्रेन चलाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि उदयपुर से चन्देरिया होते हुए कोटा तक रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य यदि स्वीकृत हो जाता है तो क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे।
इससे विभिन्न स्टेशनों पर क्रॉसिंग के लिए यात्री एवं मालगाड़ियों के इंतजार में व्यय होने वाला समय भी बच सकेगा। इसके साथ ही यहां से नवीन ट्रेनों का संचालन भी आसानी से किया जा सकेगा।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मांग की कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए मेवाड़ से सूरत के लिए वाया अहमदाबाद होते हुए वन्देभारत ट्रेन चलाई जाए।
Updated on:
12 Feb 2025 03:30 pm
Published on:
12 Feb 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
