
chhindwara politics
उदयपुर/ गींगला पसं. udaipur Political news जिले की कुराबड़ पंचायत समिति में आगामी दिनों में प्रस्तावित पंचायत राज चुनावों के बीच तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच जनप्रतिनिधियों के प्रयास कई सवालों को जन्म दे रहे हैं। अब तक पंचायत समिति की सत्ता में रही भाजपा क्या फिर से इतिहास दोहराएगी। या फिर भाजपा के इस गढ़ में कांग्रेस सेंध लगाकर जीत दर्ज कराएगी। वहीं चुनावी दंगल में तीसरे मोर्चे के तौर किस्मत अजमा रही जनता सेना खुद का वजूद बना पाएगी। क्षेत्र की आम जनता इन दिनों ऐसे ही सवालों को लेकर चर्चा में मशगुल है। चाय की थडिय़ों से लेकर बाजार के चौराहों पर लोगों के बीच राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गरम है। तीनों दलों की उपस्थिति से बन रहे त्रिकोणिय समीकरण को लेकर कई बार कानोड़ नगर पालिका के चुनाव के परिणामों को लेकर भी चर्चाएं हो रही है, लेकिन सर्दी के दिनों में मौसमी बदलाव के बीच लोगों की मानसिकता में ठहराव के बादल दिख नहीं रहे।
गुटबाजी की चर्चा
राजनीतिक चौपाल पर भाजपा के कुराबड़ मंडल में कई बार चर्चा का विषय रही गुटबाजी भी लोगों के जहन में बनी हुई है। दूसरी ओर कांग्रेस को पिछले चुनाव में 15 सीटों में केवल 5 सीट ही मिली थी। ऐसे में स्थानीय विधायक की इस चुनाव पर भूमिका को लेकर भी चर्चाएं हैं। पिछले चुनावी अनुभव में दूसरे क्रम पर रही जनता सेना इस बार लोगों के बीच उपस्थिति का अहसास किस तरह से कराती है। यह भी देखने का विषय है। हालांकि आरक्षण के बाद प्रत्याशी एवं समर्थक टिकिट की चर्चा में शामिल हैं। गोटी बिठाने में भी लगे हैं। पार्टी पदाधिकारी अब उम्मीदवार तलाशने में जुटे हैं।
नवगठित 4 ग्राम पंचायतों में पहली बार महिला सरपंच
सराड़ा. उपखण्ड सभागार में शनिवार को सेमारी व सराड़ा ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्डपंचों की लॉटरी निकाली गई। सराडा उपखंड अधिकारी दिनेशचंद्र धाकड़ के सान्निध्य में सराड़ा व सेमारी की कुल 68 ग्राम पंचायतों के सरपंचो के साथ 560 वार्ड पंचों के लिए आरक्षण लॉटरी निकली। इसमें सराड़ा पंचायत समिति की नवगठित खोड़ी महुड़ी, उदपुरिया जागिर, गामड़ी व डिंगरी ग्राम पंचायत की लॉटरी में पहली बार महिला सरकार तय हुई। सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा, इंटाली सरपंच लालसिंह मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, कार्यकारिणी अध्यक्ष गणेश चौधरी सराड़ा तहसीलदार डायालाल डामोर, विकास अधिकारी अनिल पहाडयि़ा व दर्जनों लोगों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। सराडा पंचायत समिति में नवगठित 8 ग्राम पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतों में पहली बार महिलाओं को सरपंच की सीट के लिए मौका मिलेगा। इसी प्रकार लॉटरी देवपुरा, नाल अलंकार, केजड़, सेमाल, निंबोदा, खबर, केवड़ा खुर्द,भालडिय़ा, पाड़ला, चावंड, गातोड़, डेलवास, नठारा, झाड़ोल, थाना, अमरपुरा, सगतड़ा, खोड़ी महुड़ी, उदपुरिया, गामड़ी, डिगरी, ग्राम पंचायतों पर महिला सरपंच बनेगी दूसरी ओर नेवातलाई सिंगटवाड़ा, ओडा, पिलादर, सरसिया, कातनवाड़ा, जावद, सेपूर,सराडा, परसाद, कलात, श्यामपुरा, वीरपुरा, नईजर, खबर, अदवास,पलोदड़ा, ढेलाई, धावडिय़ा, बगरूवा, पहाड़ी ग्राम पंचायतों पर ओपन सीट का आरक्षण रहेगा। सराड़ा व सेमारी की समस्त सरंपचों की सीटें एसटी के आरक्षित है । udaipur political news सेमारी पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों क े लिए निकाली गई लॉटरी में क्षेत्र की नवगठित कानपुर में ओपन तो उदातफला में महिला सरंपच के लिए पहली बार मौका मिला।
Published on:
23 Dec 2019 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
