5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरे फंसे भाजपा नेता ! महाकाल के प्रसाद मे डलने वाली दाल चखकर फेंका वापस, गरमाई सियासत

Mahakaleshwar Temple Prasad : महाकालेश्वर मंदिर में निरिक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के साथ मौजूद भाजपा नेता ने प्रसाद में इस्तमाल होने वाली दाल को चखा और बची दाल को वापस चक्की में पीसने के लिए फ़ेंक दिया।

2 min read
Google source verification
Mahakaleshwar Temple Prasad

Mahakaleshwar Temple Prasad :मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भाजपा नेता की हरकत ने सियासत को गर्म कर दिया है। यहां प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ प्रसाद का निरिक्षण करने महाकाल मंदिर पहुंचे जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने प्रसाद बनने में इस्तेमाल होने वाली दाल को ढेर से उठाकर चखा और बची दाल को वापस चक्की में पीसने के लिए फ़ेंक दिया।

भाजपा नेता द्वारा की गई यह हरकत कैमरे में कैद हो गई जिससे कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस के नेता भाजपा पर श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचने का आरोप लगा रहे है। मामले को तूल पकड़ता देख दाल चखने वाले भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर सफाई दी जिसमे उन्होंने माफ़ी भी मांगी है।

यह भी पढ़े - मैहर सड़क हादसे में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 9, 24 से ज्यादा गंभीर, पत्थरों से भरे ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बस

कांग्रेस हुई हमलावर

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजीत सिंह ने भाजपा नेता का वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा ने श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि 'दाल की क्वालिटी चेक करने के नाम पर चक्की में डालते समय चखना और बची दाल को वापस चक्की में फ़ेंक देना बेहद शर्मनाक है।' इसके अलावा उज्जैन की तराना सीट से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि 'प्रभारी मंत्री जी आज उज्जैन में आप और आपके साथ भाजपा नेता प्रसाद की शुद्धता की जांच करने गए थे या उसे झूठा कर अशुद्ध करने?आपको बाबा महाकाल और लाखों भक्तों से माफी मांगना चाहिए।यह भक्तों की धार्मिक भावनाओं का अपमान है!'

यह भी पढ़े - Bhopal Rape Murder Case : एक्शन मोड में प्रशासन, हाउसिंग फॉर ऑल में किराएदार मिला तो मालिक की खैर नहीं

भाजपा नेता ने दी सफाई

मामले को आग पकड़ता देख भाजपा के जिला महामंत्री संजय ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा 'मैं दाल का व्यापारी हूं। मैंने दाल की गुणवत्ता चखने के लिए उसको मुंह में लिया था, मैंने जूठी दाल वापस नहीं डाली है।' उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि 'मैं कांग्रेस नेताओं से करबद्ध निवेदन करता हूं कि वे राजनीति को मंदिर से दूर रखें, इसके बाद भी अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैं उसकी क्षमा मांगता हूं।'

यह भी पढ़े - World Heart Day: दिल को इलाज से ज्यादा सुरक्षा की जरूरत, जानें युवाओं को क्यों आ रहे हार्ट अटैक

निरिक्षण करने पहुंचे थे राज्य मंत्री

बता दें कि, करीब दो दिन पहल महाकाल मंदिर के परिसर में एक निर्माणधीन दीवार के ढह जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसी दीवार और मंदिर के आस-पास चल रहे निर्माण और मंदिर के प्रसाद की शुद्धता का निरिक्षण करने के लिए मोहन सरकार में राज्य मंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल अन्य भाजपा नेताओं के संग महाकाल मंदिर पहुंचे थे।