5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमत्कार! सास ने सुनाया शिवजी का भजन और हो गई डिलीवरी, बेटे की मौत के दिन आ गया पोता

Delivery done in Ujjain by singing the hymn of Lord Shiva डिलीवरी के लिए बहू अस्पताल में भर्ती थीं, सभी लोग घबरा रहे थे। ऐसे में प्रीति ने अस्पताल के डिलीवरी कक्ष में ही शिवजी को याद करते हुए भजन सुनाना शुरु कर दिया। कुछ ही मिनटों में बहू ने बेटे को जन्म दे दिया।

2 min read
Google source verification
ujjainpota.png

शिव भजन के तुरंत बाद हुई डिलीवरी

Delivery done in Ujjain by singing the hymn of Lord Shiva - महाकाल की नगरी उज्जैन में रहनेवाली प्रीति दीक्षित शिवजी की बड़ी भक्त हैं। उनके शिव प्रेम ने चमत्कार भी दिखाया। डिलीवरी के लिए बहू अस्पताल में भर्ती थीं, सभी लोग घबरा रहे थे। ऐसे में प्रीति ने अस्पताल के डिलीवरी कक्ष में ही शिवजी को याद करते हुए भजन सुनाना शुरु कर दिया। कुछ ही मिनटों में बहू ने बेटे को जन्म दे दिया।

यह भी पढ़ें—Pandit Pradeep Mishra Katha - जहां- जहां होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण, वहां बनेंगे अस्पताल

अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और वहां उपस्थित अन्य लोग भी शिव भजन के तुरंत बाद हुई डिलीवरी से हैरान रह गए। सबसे खास बात तो यह है कि प्रीति दीक्षित अपने पोते के जन्म के लिए शिवजी से जैसी मुराद मांग रहीं थी, वैसा ही हुआ। उसी दिन और समय पर उनकी बहू को डिलीवरी हुई जैसा वे चाह रहीं थीं।

यह भी पढ़ें—पंडित प्रदीप मिश्रा के अगले चार कार्यक्रम, जानिए किन शहरों में होगी कथा

उज्जैन के एक निजी अस्पताल में यह घटना हुई। मंछामन कालोनी की प्रीति दीक्षित की बहू उपासना यहां भर्ती थीं। डिलीवरी में दिक्कत आ रही थी और उपासना तो बेहद घबरा रही थी। ऐसे में प्रीति ने शिवजी का भजन गाना शुरु कर दिया। भजन सुनते ही बहू, डॉक्टर्स, नर्स सभी सकारात्मक उर्जा से भर उठे। 15—20 मिनट में ही डिलीवरी हो गई और नर्स ने प्रीति के हाथों में उनका नवजात पोता सौंप दिया।

यह भी पढ़ें—कथावाचक की करोड़ों की कमाई! कभी साइकिल से चलते थे पंडित मिश्रा, टीवी और यू ट्यूब से भी खूब आ रहा पैसा

अस्पताल के डॉक्टर्स बताते हैं कि जिंदगी में पहली बार ऐसा अनुभव हुआ। भजन सुनते ही हमारी घबराहट खत्म हो गई। अस्पताल में पहली बार ऐसा हुआ जब भजन सुनते हुए डिलीवरी हुई हो।

यह भी पढ़ें—'झांसी की रानी' के पक्ष में सिंधिया, कांग्रेस पर भड़के, किया जोरदार कमेंट

शिवजी ने पूरी की मन की मुराद
पोते के जन्म के बाद दादी प्रीति ने खुशी जताई। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनके छोटे बेटे की मौत हो गई थी। जिस दिन और समय पर बेटे की मौत हुई, वे उसी दिन—समय पर पोता चाह रहीं थी। इसके लिए शिवजी से लगातार प्रार्थना कर रहीं थीं। उन्होंने मेरी सुन ली। पोते के रूप में मुझे मेरा बेटा दोबारा मिल गया है।