28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चूना, गुड़, मेथी और उड़द से बनेगा महाकाल दरबार का द्वार, 1 हजार साल नहीं होगा कोई नुकसान

इस तरह की चुनाई के लिये मटेरियल तैयार करने में 15 से 17 दिन का समय लगता है। इस मटेरियल से तैयार बोने वाले भवन पूरी तरह वातानुकुलित और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं।

2 min read
Google source verification
News

अब चूना, गुड़, मेथी और उड़द से बनेगा महाकाल दरबार का द्वार, 1 हजार साल नहीं होगा कोई नुकसान

उज्जैन/ मध्य प्रदेश स्थित महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन (Ujjain) में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम तेजी से जारी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) का विस्तारीकरण भी किया जा रहा है। मंदिर के प्रवेश द्वार का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। खास बात ये है कि, मंदिर से जुड़ी चीजों के जीर्णोद्धार में रेत और सीमेंट का नहीं बल्कि पुरानी देसी पद्धति का उपयोग किया जा रहा है। यानी प्रवेश द्वार का रिनोवेशन चूना, गुड़, मैथी, गूगल और उड़द के पानी के इस्तेमाल से किया जा रहा है। इस तरह के रिनोवेशन को लेकर ये भी किया गया है कि, इस तकनीक से इमारत की 20-25 गुना बढ़ जाएगी। यानी दरवाजा अगले एक हजार साल तक इसी तरह मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।

पढ़ें ये खास खबर- MP के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, 125 पार हुई मरीजों की संख्या, जिम्मेदारों पर लग रहे आरोप


एक हजार साल तक इसी तरह खड़ा रहेगा गेट

महाकालेश्वर मंदिर से रामघाट जाने वाले रास्ते पर जीर्णशीर्ण हो चुके महाकाल द्वार की मरम्मत का काम जोरों शोर पर चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत इस काम को किया जा रहा है। लेकिन इस द्वार की मरम्मत ऐसे की जा रही है जिसे देखकर एकबारगी लगेगा कि, कहीं किचन का कोई काम चल रहा है। यानी मजदूरों द्वारा कोई व्यंजन बनाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन, हकीकत में इससे गेट की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। खासतौर पर महाकाल द्वार का जीर्णोंद्धार करने के लिये चंदेरी और ललितपुर खास कारीगर बुलाए गए हैं। कारीगरों का मानना है कि, इस काम के बाद अगले एक हजार साल तक इस गेट की चमक इसी तरह बनी रहेगी।


देसी चीजों का कमाल

महाकालेश्वर मंदिर से रामघाट जाने को पुरातन स्वरूप में बने प्राचीन महाकाल द्वार का जीर्णोंद्धार पुरानी पद्धति से कराने की एक बड़ी वजह ये भी है कि, पुरात्व में आने वाली चीजों के रिनोवेशन में सीमेंट का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित होता है। सीमेंट से ज्यादा चूने द्वारा की जाने वाली चुनाई को अधिक मजबूत और भरोसेमंद माना जाता है। सीमेंट की मजूबती 80 साल तक बनी रहती है, लेकिन चूना, गुड़, मैथी, गूगल और उड़द के पानी से बनाए जाने वाले मिश्रण की लाइफ एक हजार साल से अधिक तक मजबूत रहता है।

पढ़ें ये खास खबर- Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस से पहले कमलनाथ का प्रदेशवासियों से संबोधन, लिया इस बात का संकल्प


2.12 करोड़ की लागत से बनेगा गेट

उज्जैन के महाकाल थाने के नजदीक बने इस गेट महाकाल मंदिर मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही रह जाता है। इस द्वार के रास्ते रामघाट सीधे पहुंचा जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों से यह रास्ता द्वार जीर्णशीर्ण होने के कारण बंद कर दिया गया था। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने महाकाल मंदिर परिसर विस्तार परियोजना शुरू की। इसपर कुल 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। गेट का जीर्णोद्धार भी इसी के अंतर्गत किया जा रहा है। इस साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा. प्रोजेक्ट की लागत 2.12 करोड़ रुपये आने का बजट आवंटित किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में अलर्ट - देखें Video