31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी चाहते हैं महाकाल की सवारी से पहले बढ़े पालकी की ऊंचाई, तो जरूर पढ़ें ये खबर

Mahakal Ki Sawari 2025: इस बार 14 जुलाई को निकलेगी महाकाल की पहली सवारी, भक्तों की मांग, बढ़ाएं पालकी की ऊंचाई या फिर बैरिकेड्स की ऊंचाई करें कम, ताकि अच्छे से कर सकें महाकालेशवर के भव्य स्वरूप के दर्शन, यहां जानें कब निकाली जाएगी महाकाल की शाही सवारी, देखें पूरी डेट लिस्ट

2 min read
Google source verification
Mahakal Ki Sawari 2025 date List

Mahakal Ki Sawari 2025 date List (फोटो सोर्स: एक्स)

Mahakal Ki Sawari: श्रावण-भादौ में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर शहरवासियों ने फिर मांग उठाई है। उनका कहना है कि पालकी की ऊंचाई परंपरा अनुसार धीरे-धीरे बढ़ेगी, लेकिन इस बार प्रशासन को चाहिए मार्ग में लगाने वाले बैरिकेड्स की ऊंचाई कम हो, ताकि पालकी, श्रद्धालु व दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े।

भक्तों को शिकायत

शहरवासियों का कहना है, गत वर्षों में बैरिकेड्स की ऊंचाई इतनी अधिक रही कि पालकी में विराजमान महाकाल की प्रतिमा के दर्शन तक नहीं होते हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा की पालकी निकालना एक प्रकार से लोकरंजन और धार्मिक वातावरण लाना रहा है। इसे परंपरा का नाम दिया, लेकिन प्रशासन को चाहिए कि अब इसकी ऊंचाई बढ़ाई जाए। मार्ग पर ऐसे बैरिकेड्स लगाएं, जो सुरक्षा भी दें और दर्शन में बाधा न बनें।

लोगों ने दिया सुझाव

सवारी मार्ग बक्षी बाजार में रहने वाले नागरिकों ने सुझाव दिया कि बैरिकेड्स की ऊंचाई सामान्य मानव कद से अधिक न हो और कुछ स्थानों पर खुलने-बंधने वाले लचीले बैरिकेड्स लगाए जाएं। इससे इमरजेंसी या विशेष स्थिति में एंबुलेंस को तुरंत रास्ता दिया जा सके।

प्रशासन करे निराकरण

महाकालेश्वर की सावन एवं भादौ में निकलने वाली सवारी के दौरान पालकी के अंदर बाबा विराजते हैं। उनके दर्शन भक्तों को सही से नहीं होते, क्योंकि सवारी मार्ग में जो बैरिकेड्स लगाए जाते हैं, वे 7 या 8 फीट के होते हैं। या तो पालकी ऊंची की जाए या बैरिकेड्स छोटे रखे जाएं। कुछ भी निराकरण प्रशासन करें।

विट्ठल नागर, संस्थापक संयोजक श्री वल्लभ वैष्णव मंडल

सवारी के साथ रस्सी के घेरों में चलने वालों की संख्या तय हो

बाबा की पालकी के साथ जो लोग रस्सी के घेरों में चलते हैं, उनकी संख्या तय होना चाहिए। सवारी के साथ चलने वाले जो ज्यादा वीवीआइपी हैं, उन्हें प्रवेश दिया जाए, बाकी लोग सामान्य रूप से दर्शन करें। इससे व्यर्थ की भीड़ नहीं रहेगी। साथ ही जो लोग घंटों से कतार में खड़े हैं, उन्हें बाबा की झलक साफ दिखेगी।

विशाल नीमा, लायंस क्लब उज्जैन शिवाय अध्यक्ष

कड़ाबीन के धमाकों से होती है परेशानी

पहले के समय में जब सवारी के साथ ज्यादा लवाजमा नहीं होता था, तब कड़ाबीन के धमाकों से पता लग जाता था बाबा आ रहे हैं। अब आधुनिक युग है, लोग मोबाइल से अपडेट देख लेते हैं। कड़ाबीन जब फूटता है, तो घर हिल जाता है। कमजोर हृदय व बीमार लोगों को परेशानी होती है। सवारी में इनकी संख्या तय हो।

नूपुर नीमा, अध्यक्ष, महिला मंडल

पुलिस जवानों की लगाएं ड्यूटी

सवारी के दौरान महिलाएं, युवतियां बैरिकेड्स के सहारे खड़ी होती हैं। ऐसे में युवा और पुरुष भी आकर खड़े हो जाते हैं। इससे असहजता होती है, कई बार छेड़छाड़ हो जाती हैं। जेब कट जाती है, मोबाइल, चेन व पर्स गायब हो जाते हैं। प्रशासन को चाहिए पुलिस जवान की ड्यूटी लगाएं, ताकि घटना रुकें।

वर्तिका नागर, पदाधिकारी, महिला मंडल

महाकाल की सवारी 2025 की पूरी डेट लिस्ट

जुलाई 2025 (July 2025) में महाकाल सवारी

– पहली सवारी – 14 जुलाई
– दूसरी सवारी – 21 जुलाई
– तीसरी सवारी- 28 जुलाई


अगस्त 2025 (August 2025) में महाकाल सवारी

– चौथी सवारी- 4 अगस्त
– पांचवी सवारी- 11 अगस्त
– छठी या शाही सवारी- 18 अगस्त

बाबा महाकाल की ऊंचाई बढ़ाई जाए या नहीं इस नंबर पर बताएं

बाबा महाकाल की सवारी की ऊंचाई बढ़ाई जाना चाहिए या नहीं, अपने विचार वाट्सऐप नंबर 8103843438 पर शेयर करें।

ये भी पढ़ें: मानसून की धमाकेदार एंट्री के बाद भी MP में झमाझम बारिश का इंतजार, कई जिले होंगे तर

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की हत्या के लिए राज को मिली थी पिस्टल और 5 लाख रुपए, चौंकाने वाला खुलासा