
Minister Tulsi Silawat convoy accident in Ujjain
Minister Tulsi Silawat convoy accident in Ujjain मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट Tulsi Ram Silawat के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तुलसी सिलावट, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव के उठावने के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन Ujjain गए थे। वे लौट रहे थे कि रास्ते में शनि मंदिर के पास हादसा हो गया। मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले के वाहन ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार मां-बेटी बुरी तरह घायल हो गईं। मंत्री ने खुद रुककर दोनों घायलों को पुलिस वाहन से अस्पताल भेजा।
उज्जैन में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव के उठावने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रदेश भर के विधायक, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। मंत्री तुलसी सिलावट भी यहां आए और जब वे लौट रहे थे तब उनके काफिले की पुलिस की गाड़ी ने मां-बेटी को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी ने डेंडिया के पास स्कूटी को टक्कर मार दी। ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। कार की टक्कर से स्कूटी पर सवार डेंडिया की प्रभा जायसवाल और उनकी बेटी साक्षी गिर गईं। दोनों के सिर में गहरी चोट आई। दुर्घटना देख मंत्री भी रुके और दोनों घायलों को वाहन से अस्पताल भेजा। मां बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारनेवाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
06 Sept 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
