27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के मंत्री के काफिले के साथ चल रही कार टकराई, मां-बेटी बुरी तरह घायल

Minister Tulsi Silawat convoy accident in Ujjain मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट Tulsi Ram Silawat के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

2 min read
Google source verification
Minister Tulsi Silawat convoy accident in Ujjain

Minister Tulsi Silawat convoy accident in Ujjain

Minister Tulsi Silawat convoy accident in Ujjain मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट Tulsi Ram Silawat के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तुलसी सिलावट, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव के उठावने के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन Ujjain गए थे। वे लौट रहे थे कि रास्ते में शनि मंदिर के पास हादसा हो गया। मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले के वाहन ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार मां-बेटी बुरी तरह घायल हो गईं। मंत्री ने खुद रुककर दोनों घायलों को पुलिस वाहन से अस्पताल भेजा।

उज्जैन में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव के उठावने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रदेश भर के विधायक, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। मंत्री तुलसी सिलावट भी यहां आए और जब वे लौट रहे थे तब उनके काफिले की पुलिस की गाड़ी ने मां-बेटी को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर डाल दिया दुष्कर्म का वीडियो, मच गया बवाल

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर - मानसिंह लापता कांड में एफआईआर दर्ज, एमपी के केबिनेट मंत्री का भी जिक्र

यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ

बताया जा रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी ने डेंडिया के पास स्कूटी को टक्कर मार दी। ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। कार की टक्कर से स्कूटी पर सवार डेंडिया की प्रभा जायसवाल और उनकी बेटी साक्षी गिर गईं। दोनों के सिर में गहरी चोट आई। दुर्घटना देख मंत्री भी रुके और दोनों घायलों को वाहन से अस्पताल भेजा। मां बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारनेवाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।