23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018 : पेनकार्ड के पैंच में फंसे पारस जैन…

तीन चुनावों से नामंाकन फॉमज़् में अलग-अलग पेन नंबर दिए जाने पर जांच कर कारज़्वाई की मांग

2 min read
Google source verification
patrika

BJP,Congress,Congress leader,bjp mla,complaint,Paras Jain,mp election 2018,pan card number,

उज्जैन. भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री (ऊजाज़् विभाग) व उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी पारस जैन के पेनकाडज़् नंबर की शिकायत अब आयकर विभाग से की गई है। आयकर विभाग से जैन द्वारा दिए पेन नंबर की जांच कर कारज़्वाई की मांग की गई है।

शिकायत में पत्र में बताया कि

आरटीआई कायज़्कताज़् अजय दुबे ने बताया कि आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त को दिए गए शिकायत में पत्र में बताया गया है कि वषज़् 2018 के चुनाव में उज्जैन उत्तर से भाजपा प्रत्याशी पारस जैन ने पिछले चुनाव में दिए गए पेन काडज़् नंबर से अलग नंबर दिया गया है। उनके द्वारा वषज़् 2008, 2013 व 2018 के तीनों चुनावों में अलग-अलग पेन नंबर का उपयोग किया गया है, जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं आयकर अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे में पेन नंबर का परीक्षण कर विधिसम्मत कारज़्वाई की जाए। बता दें, जैन के पेन नंबर की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है।

प्रदेश में इन प्रत्याशियों के पेनकाडज़् में भी गड़बड़ी
दीपक जोशी : देवास से हाटपिपल्या से प्रत्याशी जोशी ने वषज़् 2008 के एसीकेपी जे 6379 एफ, 2013 में एसीकेपी जे 9319 जे तथा 2018 में एसीकेपी जे 6379 एफ नंबर से पेनकाडज़् दिया।

अंतरसिंह आयज़् : बड़वानी जिले के सेंधवा से प्रत्याशी आयज़् ने वषज़् 2008 में एजीवायपी ए 3267इ, 2013 में एजीवीपी ए 3267इ तथा 2018 में एजीवीपी ए 3267इ पेन नंबर दिया।

रंजना बघेल : धार जिले के मनावर से प्रत्याशी बघेल ने वषज़् 2008 में एजीइपीबी 7828 ई, 2013 में एजीइपीबी 7828 तथा 2018 में एजीइपीबी 7828 एफ पेनकाडज़् नंबर में अंतर है।

अजय विश्नोई : जबलपुर में पाटन विधानसभा से प्रत्याशी विश्नोई ने 2008 में एबीजेपीवी 5695 ए, 2013 में एबीजेपीवी5695 एच तथा 2018 में एबीजेपीवी5695 ए नंबर से पेनकाडज़् दिए।

गिरिश गौतम : रीवा जिले के देवतालास से प्रत्याशी गौतम ने वषज़् 2008 में एजीएपीजी 3712 के, 2013 में एजीएनपीजी3712सी तथा 2018 में एजीएनपीजी3712सी पेनकाडज़् नंबर दिया।

देवेंद्र वमा ज़्: खंडवा से प्रत्याशी वमाज़् ने वषज़् 2008 में एबीडीपीवी 4837 आर, 2013 में एइडीपीवी 4837आर तथा 2018 में एइडीपीवी 4837आर पेनकाडज़् नंबर दिए।

राजेंद्र वमा ज़्: देवास जिले के सोनकच्छ से प्रत्याशी वमाज़् ने 2008 में एबीजेडपीवी343एच, 2013 में एबीजेडपीवी 03343एच व 2018 में एबीजेडपीवी03343एच पेनकाडज़् नंबर दिए।
(इनके पेनकाडज़् के जांच की मांग भी आयकर विभाग से की गई है। )