
education
उज्जैन। सीयूईटी के माध्यम से स्नातक कोर्स में 84 हजार से अधिक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 51 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। विक्रम विवि ने सूचना पत्र जारी कर विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि 'चिंता ना करें, एडमिशन का दौर अभी जारी है।’ वे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विक्रम विवि की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है। इन पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रारम्भ हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं।
सीयूईटी पोर्टल के अनुसार विक्रम विवि में संचालित 27 स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए अब तक 84652 विद्यार्थियों ने और 70 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 51 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अब तक 1350 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।
जानकारी कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने दी। शर्मा ने बताया कि अगले एक महीने तक अलग-अलग विद्यालयों और महाविद्यालयों में पहुंचकर करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन और विवि में संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से जुड़े 234 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
ओरछा मंदिर में लड्डुओं और वीआईपी दर्शन की जानकारी नहीं दी, कलेक्टर-तहसीलदार मुश्किल में
बीज के नए रेट जारी, दो हजार रुपए की छूट भी देगी सरकार
बुलडोजर पर बैठकर दुल्हन लेने गया दूल्हा, अब थाने में है यह अनोखा मामला
यहां से गायब हो गया मानसून, पिछले साल के मुकाबले कम हो रही है बारिश
रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा से पहले जरूर करें पूछताछ
Updated on:
25 Jun 2022 12:29 pm
Published on:
25 Jun 2022 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
