31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल में लगी भीषण आग : चपेट में आकर 3 घर जलकर खाक, 3-4 लोग गंभीर रूप से झुलसे

-फसल में लगी भीषण आग-चपेट में आकर 3 घर जलकर खाक-आग की चपेट में आया सिलेंडर भी ब्लास्ट-3-4 लोगों के आग में झुलसने की भी सूचना-फसल और मकानों में आग से लाखों का नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
News

फसल में लगी भीषण आग : चपेट में आकर 3 घर जलकर खाक, 3-4 लोग गंभीर रूप से झुलसे

उमरिया. मध्य प्रदेश के उम्रिया जिले के मानपुर थाना इलाके में आने वाले एक खेत में अज्ञात कारणों से फसल में लगी आग की चपेट में आने से तीन घर भी जलकर राख हो गए। इस हादसे में घर के कुछ सदस्य भी झुलसे हैं। जिन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार, ग्राम पटेहरा के कुटूरिया में किसानों की फसल रखी हुई थी। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। फसल में लगी आग इतनी भयावह थी कि समीप ही बने तीन मकानों को भी चपेट में ले लिया। इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता आग की लपटों ने फसल के साथ तीनो मकान जलकर स्वाहा हो गए। घर में आग लगने की वजह से सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया।

यह भी पढ़ें- पत्रिका प्रॉपर्टी मेला : प्रॉपर्टी खरीदने वालों को लुभा रहे हैं ये खास ऑफर्स, लग रहा खरीदारों का हुजूम


आग लगने का कारण अज्ञात

ग्रामीणों के द्वारा लगी आग को बुझाने का कार्य किया गया, बाद में फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार राजस्व रमेश परमार सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंची है और जरूरी मदद देने प्रयास में जुट गए। आग लगने से अमृत लाल, बाबू लाल एवं श्यामबहादुर पिता किशोरा पाल का मकान पूरी तरफ राख में तब्दील हो गया है। नन्दनी पिता मदीना पनिका, नन्दलाल पिता खदरईहा पाल, रमेश पिता राममिलन पाल भी इस हादसे से प्रभावित हुए है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा तापमान : पराली जलाने से जमीन का तापमान बढ़कर हो जाता है 60 से 65 डिग्री

शिवराज कैबिनेट के मंत्री का बयान, बड़े नेताओं के बेटों को भी मिले टिकट, देखें वीडियो