27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डार्क सर्कल्स होने के अनजाने कारण, जानिए इन्हें हटाने के अचूक समाधान

आप आंखों के चारों ओर डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं और ये आपके चेहरे की खूबसूरती कम कर रहे हैं? असल में इनके होने की कुछ वजह हैं...

2 min read
Google source verification

आप आंखों के चारों ओर डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं और ये आपके चेहरे की खूबसूरती कम कर रहे हैं? असल में इनके होने की कुछ वजह हैं...


जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, आंखों के नीचे की वसा ढीली पड़ जाती है। यह या तो फूल जाती है या फिर नीचे की तरफ खिसक आती है। इससे आंखों के चारों ओर एक छाया पडऩे लगती है। इसका इलाज अधिकतर चर्म रोग विशेषज्ञ रैस्टाइलीन जैसे हायअल्युरोनिक एसिड से फिलिंग करके करते हैं। इसका असर नौ महीने से लेकर एक साल तक रहता है।



और पढ़ें-
जापानियों का ब्यूटी सीक्रेट, बिना मेकअप इस फेस मास्क से दिखते हैं जवां

और पढ़ें-
ऐसा करेंगी, तो दिखेंगी उम्र से 5 साल छोटी


जेनेटिक्स

आपकी त्वचा का रंग भी डार्क सर्कल्स की वजह बनता है। त्वचा का रंग आपके जीन्स से तय होता है। यदि त्वचा का रंग सांवला है तो आंखों के चारों ओर की त्वचा का रंग कम बदलता है, यानी गोरे होने पर डार्क सर्कल्स ज्यादा होते हैं। हालांकि लेजर थैरेपी से आप इन्हें हटवा सकती हैं।





खून की नलियां

समय के साथ-साथ आंखों के नीचे की त्वचा पतली होने लगती है, जिससे त्वचा के नीचे मौजूद लाल-बैंगनी खून की नलियां नजर आने लगती हैं। इससे भी आंखों के चारों ओर की त्वचा का रंग बाकी चेहरे से अलग नजर आता है। रेटिनॉल युक्त आईक्रीम से कॉलेजन का उत्पादन बढऩे लगता है और त्वचा मोटी होती है, इससे खून की नलियां कम दिखाई देती हैं। लेजर से भी इसका इलाज हो सकता है।


और पढ़ें-
चम्मच से खूबसूरत बनाएं अंखियां


एलर्जी

जब आंखें फूली हुई होती हैं तो भी सूजन एक छाया पैदा करती है, जिससे आंखों के चारों ओर की त्वचा काली लगती है। इससे लिए एलर्जी के मौसम में डॉक्टर की सलाह से एंटीथिसटामिन लें।


संबंधित खबरें

इन आदतों से हो जाते हैं और गहरे

संस्क्रीन न लगाना

आंखों के चारों की त्वचा पर पतली होने के कारण सूरज की किरणों का सबसे बुरा प्रभाव पड़ता है। यहां की त्वचा कई संस्क्रीन के प्रति संवेदनशील भी होती है। इसलिए अपनी त्वचा के मुताबिक संस्क्रीन का चुनाव करें और उसे अच्छी तरह लगाएं।




अच्छे मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल नहीं

यदि आप अपनी आंखों के चारों ओर की त्वचा को रगड़ती हैं तो त्वचा की कैपिलरी नष्ट हो जाती हैं और घाव भी हो सकते हैं। इसलिए अच्छे क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल करें, जो आंखों के मेकअप को बगैर किसी रगड़ के हटा दे।


गर्म पानी का इस्तेमाल

बहुत-सी महिलाएं गर्म पानी से चेहरा धोती हैं। इससे आंखें और फूल जाती हैं और डार्क सर्कल्स बढ़ते हैं। ऐसा ही असर हॉट स्टीम का भी पड़ता है। इसलिए चेहरा हमेशा गुनगुने पानी से धोएं।