19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI बंद करने वाली है आपका बैंक अकाउंट, यह है कारण

देश की सबड़े बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक याने की एसबीआई आपका बैंक अकाउंट बंद करने जा रही है। इसके लिए जिम्मेदार बैंक के लाखों उपभोक्ता स्वयं है, जिन्होंने समय रहते जरूरी काम नहीं किया है।

3 min read
Google source verification
sbi_alert.jpg


रतलाम. देश की सबड़े बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक याने की एसबीआई आपका बैंक अकाउंट बंद करने जा रही है। इसके लिए जिम्मेदार बैंक के लाखों उपभोक्ता स्वयं है, जिन्होंने समय रहते जरूरी काम नहीं किया है। अगर समय रहते जरूरी काम नहीं किया गया तो आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बंद कर देगी।

मध्यप्रदेश में टाइगर रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक याने की एसबीआई जिले के करीब 2.50 लाख खातों पर नजर रखे हुए है। यह वो खाते है जिनमे लंबे समय से या तो लेन-देन नहीं हुआ है या फिर केवाईसी जमा नहीं हुआ है। बार - बार सूचना देने के बाद भी खातेदार ने बैंक से संपर्क तक करना जरूरी नहीं समझा है। ऐसे में बैंक इस माह इंतजार करेगी व इसके बाद आरबीआई को इस संबंध में सूचना देगी।

रतलाम के विकास के अब खुलेंगे रास्ते, मिल रही है इन काम की मंजूरी

लेनदेन करने पर रोक लगा दी

असल में एसबीआई की रतलाम जिले में शाखा है। इन शाखाओं में ६ लाख से कुछ अधिक उपभोक्ता है। इनमे जनधन से लेकर पेंशनर्स, रुपए जमा करने वाले से लेकर कर्जदार, कारोबारी आदि प्रकार के खाते है। आरबीआई याने की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम अनुसार अगर छह माह में एक बार लेन-देन नहीं होता है तो बैंक खाते को होल्ड कर देती है। अगर पूरे वर्ष लेन-देन नहीं हो तो खाते में रुपए लेनदेन करने पर रोक लगा दी जाती है। इसके बाद बैंक मैनेजर को केवाईसी दिखाने पर ही लगाई गई रोक को हटाया जाता है।

सेवा का जुनून : युवाओं ने किया ऐसा काम, आप भी बोलेंगे शाबास

सूचना के बाद भी नहीं आ रहे


बैंक के आला अधिकारियों के अनुसार जिले की 25 ब्रांच के 2.50 लाख खाताधारकों को कई बार सूचना दी गई कि वे केवाईसी याने की आधार नंबर, पेनकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर को अपडेट करवाए। इस सूचना के बाद भी यह उपभोक्ताओं ने इस कार्य में रुचि नहीं दिखाई है। इसके बाद ही बैंक ने अंतिम रुप से सूचना देने के साथ ही इस माह के बाद इन खातों को बंद करने के बारे में निर्णय लेने का मन बना लिया है।

#innovation मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी के नवाचार को कई संस्थाओं ने आकर जाना

आरबीआई के नियम का पालन


केवाईसी अपडेट नहीं करने वाले एसबीआई में जिले में करीब २.५० लाख उपभोक्ता है। अगर समय पर वे इसको अपडेट नहीं करते है तो आरबीआई के नियम का पालन करके इन खातों को बंद किया जा सकता है।


- एसपी अग्रवाल, प्रबंधक, ग्राहक उपभोक्ता चेनल, एसबीआई, मुख्य ब्रांच

इंदौर दाहोद रेल लाइन : अब आएगी काम में गति

IMAGE CREDIT: ayodhya