9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चित्तौड़ में भी व्यापारी से लूटे थे बारह लाख

मनीष मूलचन्दानी हत्याकांड : आरोपी रणजीत सिंह ने कबूली कई वारदात, अजमेर में लूट और हत्या के बाद बढ़ गया था हौंसला

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jul 08, 2020

चित्तौड़ में भी व्यापारी से लूटे थे बारह लाख

चित्तौड़ में भी व्यापारी से लूटे थे बारह लाख

अजमेर(Ajmer News).
बहुचर्चित मनीष मूलचंदानी हत्याकांड(Manish Moolchandani massacre) के मुख्य आरोपी रणजीत सिंह उर्फ रणसा ने कबूला कि अजमेर के मनी एक्सचेंज व्यवसायी से लूट और उसकी हत्या के बाद उनके हौंसले बुलंद हो गए थे। जितेन्द्र उर्फ जीतू बन्ना के साथ उसने चित्तौडगढ़़ में एटीएम के बाहर व्यवसायी की आंखों में मिट्टी डालकर 12 लाख रुपए से भरा बैग छीनने की वारदात भी अंजाम दी थी। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया था।

वारदात-दर-वारदात
कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में आए रणजीत ने पूछताछ में 3 अगस्त 2019 को चित्तौडगढ़़ में एटीएम के बाहर लूट व जोधपुर में सुनार के यहां लूट की वारदात अंजाम देना कबूला। उसने बताया कि उन्होंने चित्तौडगढ़़ में एटीएम बूथ से बैग लेकर बाहर आए व्यापारी की आंख में मिट्टी डालकर 12 लाख रुपए से भरा बैग छीना था। दहशत फैलाने के लिए फायर भी किया था। ताकि व्यापारी विरोध ना कर सके। आरोपी ने बताया कि अजमेर में वारदात के बाद उसने पांच जगह फायरिंग की थी। इसमें अजमेर की वारदात के तुरन्त बाद 18 व 19 अगस्त को जयपुर बगरू में होटल में फायर व वाहन में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद राजसमंद में मार्बल फैक्ट्री में पकडऩे आई अजमेर पुलिस टीम पर भी फायर किया।

ज्वैलर्स से लूट की पड़ताल
कार्यवाहक थानाधिकारी कैलाशचन्द विश्नोई ने बताया कि आरोपी ने जोधपुर में ज्वैलर्स से लूट की वारदात कबूली है। उससे वारदात के संबंध में गहनता से पड़ताल की जा रही है।

पड़ताल में सामने आया कि रणजीत सिंह उर्फ रणसा गैंग लीडर जीतू बन्ना के पकड़े जाने के बाद सीकर निवासी कमलेश जाट के साथ हो गया। इसके बाद उन्होंने सीकर में लूट की वारदात की। इसके बाद 19 जून को अवैध हथियार लूटने से पहले आरोपी खंडेला थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों से अवैध पिस्टल बरामद की है।

जीतू ने दिए थे हथियार

पुलिस पड़ताल में आरोपी ने बताया कि उससे बरामद हथियार जितेन्द्र उर्फ जीतू बन्ना ने दिए थे। जीतू व रणसा एक ही गांव के हैं। मनी एक्सचेंज व्यवसायी के यहां लूट का षड्यंत्र रचने पर वह जीतू बन्ना के साथ आया। इससे पूर्व उसके खिलाफ सिर्फ मारपीट के मुकदमे दर्ज थे। लेकिन अजमेर की वारदात के बाद करीब आधा दर्जन फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

संबंधित खबरें