5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि: भोले बाबा की बारात में भूत प्रेत के साथ झूमेंगे नंदी, एक सैकड़ा स्थानों पर लगेंगे भंडारे

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च को विशाल शिव बारात निकलेगी। जिसमें सैकड़ो की संख्या में झांकियां शामिल होंगी। सैकड़ो स्थान पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। जो प्रदेश की विशालतम शोभायात्रा में से एक है।

less than 1 minute read
Google source verification
महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात, भूत प्रेत के साथ झूमेंगे नंदी

बैठक में मौजूद विमल द्विवेदी, अजय त्रिवेदी और अनीता द्विवेदी

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उन्नाव में भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। जिसमें भूत प्रेत नदी के साथ हजारों भगवा ध्वज की भव्यता नजर आएगी सैकड़ो की संख्या में झांकियां भी साथ होगी भोले बाबा की बारात के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर भक्ति भाव से मनाया जाएगा आवास विकास कॉलोनी स्थित वृंदावन गार्डन से शिव बारात निकलेगी जो शहर के मुख्य भागों भागों से होते हुए गुजरेगी इस मौके पर महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। ‌

यह भी पढ़ें: सांसद साक्षी महाराज को मिला टिकट, बोले 5 लाख से अधिक मतों से होगी जीत

महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली भोले बाबा की बारात की तैयारी जोरों से चल रही है। सिविल लाइन स्थित आवास पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें बाबा की बारात को लेकर कर चर्चा हुई। 'नर सेवा नारायण सेवा' और 'भोले बाबा की बारात' के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया कि यात्रा के दौरान शिव भक्तों और संस्था के पदाधिकारी की तरफ से जगह-जगह महाप्रसाद का वितरण होगा।

शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकलेगी बारात

भोले बाबा की बारात में आकर्षक झांकियां के साथ भूत प्रेत भी शामिल होंगे। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ शंख ध्वनि से यात्रा मार्ग गूंजेगा। वृंदावन गार्डन से आवास विकास से यात्रा शुरू होगी। जो पीतांबर नगर, मोती नगर, आईबीपी टंकी होते हुए शहर का भ्रमण करेगी। उन्होंने लोगों से भोले बाबा की बारात में शामिल होने की अपील की। बैठक में जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, अनीता द्विवेदी, नीतू सिंह सेंगर, विष्णु गुप्ता, कमलेश बाजपेई, शिवसेवक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद थे। ‌