2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव: अतिक्रमण हटाने गए लेखपाल पर हमला प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज

शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान लेखपाल की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। लेखपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।‌

2 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर दुकानदारों ने हमला बोल दिया। जिसमें लेखपाल को चोट आई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।‌ कोतवाली में तहरीर देकर लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। जिलाधिकारी बीते दो दिनों से लगातार अवैध अतिक्रमण का स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:खुशखबरी: अन्य पिछड़ा वर्ग से शादी अनुदान के लिए मांगा गया आवेदन, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को नहीं मिलेगा लाभ

सदर कोतवाली में दिए तहरीर में सदर से लेखपाल अवनीश तिवारी ने बताया कि राजस्व, नगर पालिका और पुलिस टीम के साथ बड़ा चौराहा से छोटा चौराहा के बीच का आक्रमण हटाया जा रहा था। ‌ रात लगभग 11 बजे रियलमी स्टोर ने दुकान के सामने नाले पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। नाले पर सीढ़ी और ग्रिल लगाई गई थी। जिसको नगर पालिका की टीम हटा रही थी।

उसी समय शिवम गुप्ता, मोनू गुप्ता पुत्र गण संतोष गुप्ता निवासी छोटा चौराहा मौके पर आ गए। पुलिस टीम और मुझसे बहस करने लगे। उन्होंने श समझाने का प्रयास किया। परंतु आक्रोशित होकर मारपीट करने लगे। उसी समय केशव गुप्ता निवासी छोटा चौराहा, कुलबीर क्लॉथ हाउस के मालिक के करीब साथ आधा दर्जन अज्ञात लोग आ गए। उनके साथ मारपीट करने लगे। मौके से किसी प्रकार जान बचाकर भागे। अवनीश तिवारी ने शिवम गुप्ता, गोलू गुप्ता, केशव गुप्ता, कुलबीर दुकान के मालिक के साथ अन्य आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही करने की मांग की है।

क्या कहती है क्षेत्राधिकारी नगर?

क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़े चौराहा से छोटे चौराहे के बीच का अतिक्रमण हटाया जा रहा था। छोटा चौराहा पर रियलमी स्टोर के मालिक की तरफ से नाले पर अवैध रूप से जाली लगाई गई थी। जिस टीम द्वारा हटाया जा रहा था।‌ इसी दौरान कुछ लोगों ने लेखपाल अवनीश तिवारी पर हमला बोल दिया। मिली तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।