18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU के डाक्टरों के प्राइवेट प्रेक्टिस पर रोक लगाने की मांग

बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी और सीनियर डॉक्टर्स के प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक कार्यलय पर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीएचयू अस्पताल भ्रष्टाचार व लापरवाही का अड्डा बन गया है।

2 min read
Google source verification
विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित समूचे उत्तर भारत व नेपाल तक के गरीब मरीजों की लाइफलाइन है। यहां रोजाना हजारों मरीज यह सपना लेकर आते हैं कि वह यहां से बेहतर सुविधाओं के साथ स्वस्थ्य होकर लौटेंगे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में समस्याओं का अंबार है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सर सुंदरलाल अस्पताल को एम्स के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है मगर फंड का दुरुपयोग हो रहा है। अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी अब भी बनी है और भ्रष्टाचार चरम पर है। बड़े पैमाने पर चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त हैं। वहीं उनके द्वारा अस्पताल के मरीज़ों की अनदेखी की जा रही हैं।

इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में सर सुन्दरलाल अस्पताल भ्रष्टाचार और लापरवाही का अड्डा बन गया है। अस्पताल प्रशासन मरीज़ों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पाता है, जिसका फायदा निजी एम्बुलेंस चालक उठा रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी है। वहीं सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टर बाहर निजी लैब में जांच करने का दबाव बनाने के साथ ही मरीजों को अपने निजी क्लिनिक पर आने के लिए दबाव बनाते हैं। इसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सख्त विरोध करती है एवं इन सभी समस्याओ के शीघ्र निराकरण की मांग करती है।

विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगें

1-सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए

2-बीएचयू परिसर में मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था हो

3-ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ सीनियर रेजिडेंट की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित हो

4-सभी प्रकार की जांच बीएचयू अस्पताल की प्रयोगशाला में ही हो

5-मरीजों की सुविधा एवं सहायता हेतु अस्पताल में हेल्प डेस्क की स्थापना हो

ये रहे मौजूद

विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद की प्रान्त मंत्री साक्षी सिंह, विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा, सौरभ राय, आस्था पटेल, सत्यनारायण सिंह, अभिनायक मिश्र, श्रेयस सिंह, पल्लव सुमन ,सर्वेश सिंह राजन, दिग्विजय मिश्र, शशि उपाध्याय, राजीव ,विपुल सिंह, आलोक कुमार, त्रिशला पाठक, दुष्यंत शर्मा, समर प्रताप समेत बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित खबरें