scriptबनारस पुलिस का अभियान, चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटरों पर हो रही कार्रवाई | Banaras police take action against histreesheetar in election 2019 | Patrika News

बनारस पुलिस का अभियान, चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटरों पर हो रही कार्रवाई

locationवाराणसीPublished: Mar 14, 2019 03:20:24 pm

Submitted by:

Devesh Singh

आय व आयु का भी रखा जा रहा ध्यान, चौकी इंचार्जों को मिली उनके क्षेत्र के एचएस की सूची

Banaras Police

Banaras Police

वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बनारस पुलिस सक्रिय हो गयी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देशानुसार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी इंचार्जों को बकायदा सूची तक मुहैया करायी गयी है जिसमे हिस्ट्रीशीटरों को पूरा विवरण दर्ज है।




पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों (एचएस) की जांच के लिए आय व आयु को भी मानक माना है। यदि एचएस की आयु अधिक हो चुकी है और वह अपराध जगत से किनारा करके अच्छा व्यवसाय कर रहा है तो उस पर पुलिस की सख्ती नहीं होगी। पुलिस प्रशासन का मानना है कि बनारस में अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में पुलिस के पास पर्याप्त समय है जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये।

सूची उपलब्ध होने से दरोगा नहीं कर पायेंगे बहानेबाजी
दरोगाओं को उनके क्षेत्र के एचएस की सूची मिल गयी है जिससे अब दरोगा किसी स्तर पर बहानेबाजी नहीं कर पायेंगे। सूची में हिस्ट्रीशीटर का नाम, मुकदमों का विवरण व ठिकाने की जानकारी दर्ज है इसलिए सीओ स्तर पर लगातार इस बात की समीक्षा हो रही है कि चौकी इंचार्ज अपने संबंधित क्षेत्र के कितने हिस्ट्रीशीटर की जांच की है। जो दरोगा जांच करने में लापरवाही बरत रहे हैं उन पर भी कार्रवाई हो सकती है इसलिए पुलिस लगातार अभियान चला कर हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन में जुटी है।

जिला बदर व अवैध शराब के ठिकानों पर क्राइम ब्रांच करेगा कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को जिला बदर अपराधियों का पता लगाने व अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी मिली है। चुनाव में बाहर से अवैध शराब की आमद बढऩे की संभावना को देखते हुए ही क्राइम ब्रांच को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों को भी देखते हुए चुनाव से पहले शराब माफियाओं की कमर तोडऩे की योजना पर काम शुरू हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो