30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

40 की हुई बिपाशा बसु, पति करण ने इस खास अंदाज में मनाया बर्थडे, वीडियो वायरल

हॉरर फिल्मों से जानी जाती है बिपाशा बसु

Google source verification

वाराणसी. बॉलीवुड की बिपाशा बसु (बोल्ड ब्यूटी) का आज 40वां जन्मदिन है। इस वे अपना बर्थडे अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। साथ ही उनके कुछ खास दोस्त भी हैं। बिपाशा अपने बर्थडे की केक काटते हुए वीडियो और स्पेशल डिसेज की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

 

 

 

 

इस वीडियो में बिपाशा बसु दो केक काटते हुए दिख रही हैं। बिपाशा के पास दो केक हैं और वो कन्फ्यूज दिखाई दे रही हैं कि कौन सा केक पहले काटें। फाइनली वो एक केक काटती हैं और अपना बर्थडे इंजॉय करती हैं। बिपाशा और करन दोनों ही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं।

 

बिपाशा ने बनाए ये डिसेज
एक अन्य वीडियो में बिपाशा ने अपनी बर्थडे पार्टी के खास मेन्यू के बारे में भी बताया। बिपाशा ने कहा कि उनकी जन्मदिन पार्टी असल में एक चावल महोत्सव होता है और वो इस दिन दिल खोलकर चावल खाती हैं।

हॉरर फिल्मों से जानी जाती है बिपाशा बसु
बिपाशा बासु हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वह अब तक बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्म जैसे ‘राज’, ‘राज-3’, ‘क्रीचर-3डी’, ‘अलोन’ सरीखी हिंदी हॉरर फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बिपाशा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु और बंगला फिल्मों में भी सक्रीय हैं।

 

बिपाशा ने बनाए ये डिसेज
एक अन्य वीडियो में बिपाशा ने अपनी बर्थडे पार्टी के खास मेन्यू के बारे में भी बताया। बिपाशा ने कहा कि उनकी जन्मदिन पार्टी असल में एक चावल महोत्सव होता है और वो इस दिन दिल खोलकर चावल खाती हैं।

हॉरर फिल्मों से जानी जाती है बिपाशा बसु
बिपाशा बासु हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वह अब तक बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्म जैसे ‘राज’, ‘राज-3’, ‘क्रीचर-3डी’, ‘अलोन’ सरीखी हिंदी हॉरर फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बिपाशा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु और बंगला फिल्मों में भी सक्रीय हैं।

 

बचपन में टॉम ब्वाय थी बिपाशा
7 जनवरी 1979 को बॉलीवुड और मॉडल एक्ट्रेस बिपाशा बसु का जन्म दिल्ली में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनकी परवरिश कोलकाता में हुई है। उनके पिता हीरक एक सिविल इंजीनियर जबकि मां ममता बसु एक हाउस वाइफ हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम बिदिशा और छोटी बहन विजेयता बसु है। एक्ट्रेस के अनुसार उनके नाम का मतलब गहरी इच्छा होता है। उन्होंने पहले एपीजे हाई स्कूल और फिर भवन्स गंगाबक्स कनोरिया विद्यामंदिर से पढ़ाई की है। स्कूल के दिनों में उन्हें हेड गर्ल के तौर पर नियुक्त किया गया था और उन्हें सभी लेडी गुंडा कहते थे। उन्होंने बताया था कि बचपन मैं टॉम ब्वॉय थी और मुझे सभी लोग बहुत प्यार करते थे। इस साल एक्ट्रेस अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।


7 जनवरी 1979 को बॉलीवुड और मॉडल एक्ट्रेस बिपाशा बसु का जन्म दिल्ली में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनकी परवरिश कोलकाता में हुई है। उनके पिता हीरक एक सिविल इंजीनियर जबकि मां ममता बसु एक हाउस वाइफ हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम बिदिशा और छोटी बहन विजेयता बसु है। एक्ट्रेस के अनुसार उनके नाम का मतलब गहरी इच्छा होता है। उन्होंने पहले एपीजे हाई स्कूल और फिर भवन्स गंगाबक्स कनोरिया विद्यामंदिर से पढ़ाई की है। स्कूल के दिनों में उन्हें हेड गर्ल के तौर पर नियुक्त किया गया था और उन्हें सभी लेडी गुंडा कहते थे। उन्होंने बताया था कि बचपन मैं टॉम ब्वॉय थी और मुझे सभी लोग बहुत प्यार करते थे। इस साल एक्ट्रेस अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।