scriptMCA की कर रहा था पढ़ाई, गर्लफ्रेंड के शौक ने बना दिया वाहन चोर | Cantt Police arrested bike thief in Varanasi | Patrika News

MCA की कर रहा था पढ़ाई, गर्लफ्रेंड के शौक ने बना दिया वाहन चोर

locationवाराणसीPublished: Dec 15, 2018 05:31:13 pm

Submitted by:

Devesh Singh

कैंट पुलिस ने दो वाहन चोर पकड़ कर 6 बाइक बरामद की, चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए मीडिया का फर्जी परिचय पत्र का करते थे प्रयोग

Cantt Police and bike thief

Cantt Police and bike thief

वाराणसी. MCA अंतिम सेमेस्टर का छात्र था लेकिन गर्लफ्रेंड के शौक ने वाहन चोर बना दिया। शनिवार को कैंट पुलिस ने दो वाहन चोर को पकड़ कर चोरी की गयी 6 बाइक बरामद की है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने मीडिया के सामने सारी बातों का खुलासा किया।
यह भी पढ़े:-चोरी की 100 से अधिक घटनाओं को दिया था अंजाम, 21 बार गया जेल, 14 साल बंद रहने के बाद भी नहीं बदली आदत
एएसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि कैंट पुलिस ने एक चोर को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था उससे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। एसपी सिटी के अनुसार कैंट पुलिस ने सहजेब अहमद निवासी विशेश्वरंगज थाना कोतवाली व फारूख अदी खान निवासी कमानपुरा थाना जैतपुरा को पकड़ कर चोरी किये गये वाहन को बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में फारूख अदी खान ने बताया कि वह बाबतपुर स्थित एक कॉलेज में एमसीए के अंतिम सेमेस्टर का छात्र है और अपने साथी सहजेब अहमद के साथ मिल कर कैंट, शिवपुर, मुगलसराय, मंडुवाडीह, चंदौली आदि जगहों से मास्टर की के जरिए दो पहिया वाहन चोरी करते थे। चोरी के वाहन को घर के पास ही खड़ा करते थे और ग्राहक मिल जाने पर सस्ते दाम पर इन वाहनों को बेच देते थे। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि एक वाहन चोर ने तो मीडिया के नाम से फर्जी आईडी बनवायी थी और जब पकड़े जाने का अंदेशा होता था तो उस फर्जी आईडी का प्रयोग करता था। चोरी के वाहन को बेचे जाने से जो पैसा मिलता था उससे गर्लफ्रेंड व दोस्तों का शौक पूरा करते थे। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पहली बार दोनों वाहन चोर पकड़े गये हैं इसके पहले उनका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। वाहन चोरी का खुलासा करने वालों में कैंट थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह, एसआई रामनरेश यादव, अशोक कुमार, रामानंद यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े:-प्रयागराज कुंभ होगा अब तक का सबसे भव्य, तीन राज्यों में मिली हार वहां के सरकार के खिलाफ जनादेश
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो