scriptकोठे से बहन को बचाने के लिए भाई ने बनाया था वीडियो, पुलिस को फिर वहां के लिए मिला पत्र तो हुआ ऐसा | Crime Branch raid in red light area in Banaras | Patrika News

कोठे से बहन को बचाने के लिए भाई ने बनाया था वीडियो, पुलिस को फिर वहां के लिए मिला पत्र तो हुआ ऐसा

locationवाराणसीPublished: Mar 14, 2019 09:29:15 pm

Submitted by:

Devesh Singh

संस्था ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़कियों से कराया जा रहा देह व्यापार, जानिए क्या है कहानी

Crime Branch raid

Crime Branch raid

वाराणसी. कोठे से बहन को बचाने के लिए भाई ने वीडियो बनाया था और फिर पुलिस व क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में लड़की को मुक्त कराया गया। छापेमारी को अधिक दिन भी नहीं बीता था कि उसी गली के लिए एक बार फिर पुलिस के पास पत्र पहुंचा। एक संस्था ने पुलिस को बताया कि शहर की बदनाम गली में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस के साथ जब क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तीन नाबालिग लड़कियों को दलदल से मुक्त कराया और चार युवक व तीन महिला को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े:-9 साल बाद पता चला कि बेटी है कोठे पर, भाई को ग्राहक बना कर भेजा तो हुआ कुछ ऐसा

मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में आज भी जिस्म फरोशी का खेल जारी है। लड़कियों को देह व्यापार से मुक्त कराने में लगी संस्था ने पहले शिवदासपुर की सूचना जुटायी। संस्था को जब पता चला कि यहां पर नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है तो उन्हें इसकी लिखित जानकारी मंडुआडीह पुलिस को दी। चेतगंज सीओ अंकिता सिंह के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी व मंडुआडीह एसओ संजय त्रिपाठी ने बनारस की बदनाम गली शिवदासपुर में जबरदस्त छापेमारी की। क्राइम ब्रांच की टीम ने दरवाजा नहीं खुलने पर छत के जरिए मकानों को देखा ओर मौके से तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है। माना जा रहा है यह वही लड़की है जिनकी बारे में जानकारी संस्था ने दी थी। पुलिस ने चार पुरुष व चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े:-बाहुबली मुख्तार अंसारी ने उड़ायी थी बीजेपी के इस दिग्गज नेता की नीद, भगवा दल में मच गयी थी खलबली
यही पर बहन को बचाने के लिए भाई ने बनाया था वीडियो
शिवदासपुर में ६ मार्च को भी क्राइम ब्रांच व पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस अधिकारी को एक महिला ने शिकायत की थी। महिला ने कहा था कि ९ साल पहले उसकी १२ साल की बेटी गायब हो गयी थी। बाद में किसी ने बताया कि उससे शिवदासपुर में देह व्यापार कराया जा रहा है। महिला ने चचेरे भाई को भेज कर बेटी का वीडियो व फोटो बनवाया था। वीडियो व फोटो देख कर जब महिला को यकीन हो गया था कि वह उसकी बेटी है तो पुलिस अधिकारी से लिखित शिकायत की थी। क्राइम ब्रांच ने छापेमारी करके लड़की को आजाद कराया था इसके बाद फिर से हुए छोपमारी में तीन नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के दलदल से बाहर निकाला गया है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव बढ़ायेंगे बीजेपी की परेशानी, पीएम नरेन्द्र मोदी को ऐसे घेरने का किया ऐलान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो