
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई मां अन्नपूर्णा की प्राण-प्रतिष्ठा
वाराणसी. Maa Annapurna एक सौ आठ वर्ष का इंतजार खत्म हुआ। अन्न-धन की देवी मां अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में स्थापित हो गईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां अन्नपूर्णेश्वरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा कराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां का स्वागत किया। सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक दल ने प्रतिमा की पुर्नस्थापना के लिए पूजा पाठ किया। सीएम योगी यजमान बने। काशी विश्वनाथ मंदिर में ईशान कोण पर अन्नपूर्णा माता की मूर्ति स्थापित की गई।
पूजा और अनुष्ठान शुरू :- वाराणसी में सबसे पहले मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के मंदिर से सुबह 7.30 बजे नगर भ्रमण के लिए निकली। बांसफाटक स्थित ज्ञानवापी द्वार पहुंचने पर बाबा विश्वनाथ की रजत पालकी में रजत सिंहासन पर विराजमान होकर मां अन्नूपर्णा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया। धाम में सीएम योगी ने प्रतिमा की अगुआई की। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा और अनुष्ठान शुरू हुआ।
चुनार के बलुआ पत्थर से बनी है मां की मूर्ति :- 18वीं शताब्दी की मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 108 साल पहले वर्ष 1913 में वाराणसी के मंदिर से चुरा ली गई थी। और कनाडा की रेजिना यूनिवर्सिटी के मैकेंजी आर्ट गैलरी संग्रह का हिस्सा थी। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने भूल सुधार करते हुए पिछले साल ओटावा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को यह मूर्ति सौंपी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी। सूबे के 18 जिलों से होते मां अन्नपूर्णा की मूर्ति रविवार शाम बनारस पहुंची। चुनार के बलुआ पत्थर से बनी इस प्रतिमा में मां के एक हाथ में खीर का कटोरा और दूसरे हाथ में चम्मच है।
Published on:
15 Nov 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
