7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सनी लियोनी की बायोपिक KARANJIT KAUR THE UNTOLD STORY हुई लीक, डाउनलोड करने के लिये सर्च हो रही ये वेबसाइट

तमिल रॉकर्स नाम की पाइरेसी वेबसाइट पर बायोपिक हुई है लीक।

2 min read
Google source verification
sunny leone

sunny leone

वाराणसी. इन दिनों बायोपिक का जोर है। संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के बाद अब एक और बायोपिक चर्चा धूम मचा रही है, जिसकी चर्चा भी खूब है वह है पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी की बायोपिक 'karenjit kaur the untold story'। ज़ी-5 पर रिलीज यह बायोपिक खूब देखी जा रही है, पर इसी बीच यह पाइरेसी का शिकार भी हो गई है। करनजीत द अनटोल्ड स्टोरी को एक पाइरेसी साइट तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया है।

बायोपिक के लीक होने की खबरों के बाद इंटरनेट पर लोग Sunny Leone biopicKarenjit Kaur The Untold Story Download या Sunny Leone Biopic Download, karenjit kaur the untold story Download जैसे की वर्ड से सर्च कर रहे हैं। बताते चलें कि सनी लियोनी इंटरनेट पर बेहद लेाकप्रिय रही हैं। उनके बॉलिवुड में कदम रखने के बाद एक वक्त ऐसा आया कि इंटरनेट पर वह सबसे अधिक सर्च किये जाने वाली बन गयी थीं। उनकी फिल्में और गाने भी खूब डाउनलोड किये और सुने जाते हैं।

आपको बता दें कि तमिल रॉकर्स जैसी पाइरेसी साइट्स पर पहले भी कई फिल्में लीक हुई हैं। तमिल रॉकर्स पर ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका ऑप्टे अभिनीत सक्रेड गेम्स भी लीक हुई थी। यही नहीं इसी साइट पर रजनीकांत की फिल्म काला को लीक करने की अफवाह भी उड़ी थी।

अपनी बायोपिक में खुद काम कर रही हैं सनी
कभी पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी अब बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं। सिख परिवार में जन्मी करनजीत कौर के पोर्न स्टार बनने फिर बॉलीवुड में कदम रखकर स्टार बन जाने की कहानी को उनकी बायोपिक 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' के नाम से जी-5 पर दिखाया जा रहा है। इस बायोपिक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अपना किरदार खुद सनी ही निभा रही हैं।


बायोपिक में सनी लियोनी के अलावा करमवीर लांबा, राम अर्जुन ग्रुशा कपूर और विजय जैसे सितारे भी हैं1 इसमें सनी लियोनी के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, करनजीत से सनी बनने के सफर और उसमें आने वाली मुश्किलों पर फोकस किया गया है। कुल मिलाकर इस बायोपिक में वो सारी जानकारियां देने की कोशिश की गयी हैं जो सनी लियोनी के बारे में लोग जानना चाहते हैं या सोचते हैं।