सराना. बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam) लबालब होने से जलदाय विभाग( water supply department) भी बेफिक्र हो गया है। विभाग की लापरवाही से अजमेर-केकड़ी रोड पर सराना थाना व विद्यालय के पास बीसलपुर परियोजना (Bisalpur Project) की पाइप लाइन (pipe line)से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है(Thousands of liters of water is wasted)। इधर पानी भराव से विद्यालय (school) के बच्चों को खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ग्रामीणों को पेयजल (Drinking Water) के लिए तरसना पड़ रहा है। लोग हैंडपम्प का फ्लोराइडयुक्त पानी (Fluoride water) पीने को मजबूर है। इधर पाइप लाइन में रिसाव से पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है।