22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: चाहिए नौकरी, तो भरें इन भर्तियों के ऑनलाइन फार्म

इसी कड़ी में अब भाषा एवं पुस्तकालय तथा पशुपालन विभाग में भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

Google source verification

अजमेर. प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने भाषा एवं पुस्तकालय तथा पशुपालन विभाग में भर्तियों के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। आयोग ने पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी के 12 और पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

read more: Ajmer nagar nigam : 20 साल बाद फिर एससी महिला के नाम लॉटरी

कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। साथ ही भर्ती परीक्षाओं (recruitment exam) का कलैंडर भी तय करता है। आयोग ने इस साल जून से अगस्त तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (PRO)में जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और अन्य पदों के आवेदन मांगे थे। इसी कड़ी में अब भाषा एवं पुस्तकालय तथा पशुपालन विभाग में भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

read more: MDSU: कैंपस में जंची कॉपियां, जल्द आया परिणाम

पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती
पुस्तकालयाध्यक्ष (LIBRARIAN) द्वितीय श्रेणी भर्ती में 12 पद शामिल हैं। इनमें सामान्य श्रेणी में 6, सामान्य महिला में 1, अनुसूचित जाति संवर्ग में सामान्य का 1 पद, अनुसूचित जनजाति संवर्ग में सामान्य का 1 पद, पिछड़ा वर्ग में सामान्य के 2, आर्थिक पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग में 1 पद शामिल है। आवेदन 25 अक्टूबर से 24 नवंबर तक किए जा सकेंगे।

read more: Ajmer News : इंटरनेशनल होगा किशनगढ़ एयरपोर्ट

पशु चिकित्सा अधिकारी
आयोग ने 900 पदों के लिए आवेदन मांगे (ONLINE APPLICATION) हैं। इसमें सामान्य के 210, सामान्य महिला के 29, विधवा के 23, परित्यक्तता के 5, अनुसूचित जाति संवर्ग में सामान्य के 92 पद, सामान्य महिला के 26, विधवा के 10, परित्यक्यता के 2 पद शामिल हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति संवर्ग में सामान्य के 70 पद, सामान्य महिला के 19, विधवा के 7, परित्यक्ता के 1, पिछड़ा वर्ग में सामान्य के 121, समान्य महिला के 34, विधवा के 13, परित्यकता के 3, एमबीसी में सामान्य के 29, सामान्य महिला के 8, विधवा के 3 पद शामिल हैं। इसी तरह आर्थिक पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग में 58, सामान्य महिला के 16, विधवा के 6 तथा परित्यक्ता श्रेणी में 1 पद शामिल है। इसमें 816 सहित 84 पद बैकलॉग के भी शामिल हैं। इसके आवेदन 25 अक्टूबर से 24 नवंबर तक किए जा सकेंगे।

read more: पत्रिका मुद्दा : स्मार्टसिटी अजमेर को चाहिए एक चिल्ड्रन पार्क