अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (sr.scientific officer) (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) संवीक्षा परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई। राजकीय मॉडल कन्या विद्यालय में पहले दिन दोनों पारियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) संवीक्षा परीक्षा (recruitment exam) का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer district) पर कराया जा रहा है। बुधवार को सुबह सुबह 10 से 12 तक केमिस्ट्री (chemistry) और बेलेस्टिक डिवीजन (belestic divsion) और दोपहर 2 से शाम 4 बजे बायलोजी (biology) और फोटो डिवीजन (photo division) की परीक्षा हुई। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई महिला और पुरुष अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए।
read more: JEE MAIN EXAM: ओएमआर शीट से कर सकेंगे खुद मूल्यांकन
जांच के बाद मिला प्रवेश
नियमानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना पडऩा। प्रवेश पत्र (admission card), मूल फोटो पहचान पत्र (i-card) देखने के बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश मिला।
read more: बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ती तो बच जाता 87 टीएमसी पानी
किसमें कितने पद (आयोग के अनुसार)
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डॉक्यूमेंट डिवीजन)-1, केमिस्ट्री डिवीजन-1, फिजिक्स डिवीजन-4, बैलेस्टिक्सि डिवीजन-1, बायलॉजी डिवीजन-4, सेरोलॉजी डिवीजन-3, टॉक्सिीकोलॉजी डिवीजन-4, फोटो डिवीजन-1, नारकोटिक्स डिवीजन-3, आर्सन एन्ड एक्सप्लोजिव डिवीजन-1
read more: वाक-वे पर मनचले दौड़ा रहे हैं मोटरसाइकिलें, दिखा रहे स्टंट
यूं चलेगी परीक्षा
10 अक्टूबर-सुबह डॉक्यूमेंट्स और दोपहर में फिजिक्स डिविजन
11 अक्टूबर-सुबह नारकोटिक्स और दोपहर में आर्सन डिविजन
12 अक्टूबर- सुबह सेरोलॉजी और दोपहर की पारी में टॉक्सिकोलॉजी डिविजन की परीक्षा
पढ़ें यह खबर भी….
2 हजार रुपए विलंब से विद्यार्थियों की सूची 14 तक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने विभिन्न रीजन में सरकारी, निजी स्कूल से नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची (online students list) मांगी है। यह विद्यार्थी वर्ष 2020 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठेंगे। स्कूल प्रति विद्यार्थी 2 हजार रुपए विलंब शुल्क से 14 अक्टूबर तक सूची भेज सकेंगे।
read more: Citizen Awareness: .कचहरी रोड पर वन-वे ट्रेफिक, दिवाली तक होगी परेशानी
बोर्ड प्रतिवर्ष सरकारी,निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों (students) की ऑनलाइन सूची स्कूल से मांगता है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के मुताबिक 2020 में बारहवीं (12th class) और दसवीं (10th class) की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की सूची भेजी सकेगी। इसके लिए प्रति विद्यार्थी 2 हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा।
read more: मातृभूमि की सेवा में सुपथ पर बढ़ चले कदम
ये हैं सीबीएसई के रीजन
अजमेर, प्रयागराज, दिल्ली, पंचकुला, पुणे, भोपाल, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, देहरादून, बेंगलूरू, चंडीगढ़, नोएडा, एवं दिल्ली वेस्ट रीजन