अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स (urs 2020)के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दरगाह (Chadar in the Dargah by Prime Minister Narendra Modi) में चादर पेश की गई। सुबह चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अजमेर दरगाह (ajmer dargah) पहुंचे। दरगाह (dargah news) में चादर पेश करने के बाद प्रधानमंत्री की ओर से उर्स(urs mubarak) के मौके पर भेजा गया संदेश पढकऱ सुनाया। इसके बाद कायड़ विश्राम स्थली में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। नकवी के साथ दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान सहित दरगाह कमेटी सदस्य व स्थानीय भाजपा नेता रहेंगे।
Read More: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी से हडक़ंप
Read More:URS MUBARAK: जन्नती दरवाजा खुला, मलंगों का जुलूस आज आएगा