10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

एक शाम बाबा रामदेव महाराज के नाम रात्रि जागरण का आयोजन

पंडित ही रा लाल वेष्णव ने विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर धर्मसभा का शुभारंभ किया

Google source verification

, मैंसूर .श्री कुमावत समाज मैसूर के तत्वावधान मे “एक शाम बाबा रामदेव महाराज के नाम “भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया l रामदेव की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर कर ज्योत प्रज्वलित कर प्रसादी का भोग चढ़ाया गया । पंडित ही रा लाल वेष्णव ने विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर धर्मसभा का शुभारंभ किया l

राजस्थान के नागोर के भजन कलाकार ओम प्रकाश जस नगर एवं मंडली द्वारा “मैं थाने सिवरु गजानन्द देवा…., लिलो लिलो घोडो लिसरीयो….., गायो वाला कान जी…, आदि सुरिले राजस्थानी लोक भजनो की प्रस्तुति दे कर माहोल को धर्ममय बना कर भक्तगणो को खूब नचाया l धर्मसभा में देर रात तक भक्ति सरिता बहती रही l कार्यक्रम में श्री कुमावत समाज मैसूर के द्वारा विभिन्न समाज के पदाधिकारीगणो का माला पहनाकर व शाल ओढा कर बहुमान किया गया l इस मोके पर समाज के अध्यक्ष सोहन लाल मंगलोडा,ओमप्रकाश पिलोदीया, प्रकाश चंद पीपाडा, दलपत राम मानणीया, श्री महाराणा प्रताप राजपुत मंडल के कोषाध्यक्ष व श्री राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट के नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रथ्वी सिंह चाँदावत ,श्री घाची समाज मैसूर के अध्यक्ष तुलसी राम भाटी, दी जाट सामज के अध्यक्ष प्रकाश ढाका, श्री राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कपुर चन्द सेन, समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित बनुर, सीरवी समाज के.आर.एस.रोड़ के अध्यक्ष मोटा राम सोलंकी, श्री आईजी गेर मण्डल के अध्यक्ष मोहन लाल सोलंकी सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारीगण मोजूद रहेl मंच संचालन रुपा राम राठोड द्वारा किया गया l इस धर्मसभा में मैसूर, मन्डिया, अरकेरे, चामराज नगर, नन्जनगुड, गुन्डलपेट,आदि जगहो से भक्तगणो ने भाग लिया l