3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला के 10 शिक्षकों का हुआ सम्मान

दुर्ग जिला के 10 शिक्षकों का बुधवार को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कलेक्टर, दुर्ग के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग ने यह कार्यक्रम भिलाई के एक निजी स्कूल में किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दुर्ग, गजेंद्र यादव और विधायक दुर्ग, ग्रामीण ललित चंद्राकर मौजूद थे।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 11, 2024

Legislators honored विधायकों ने इस मौके पर जिनको सम्मानित किया, उनमें धमधा के पोटिया स्कूल से सहायक शिक्षिका प्रीति गेंड्रे, चीचा से शिक्षक जितेंद्र कुमार, विनोबा एप्प में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दुर्ग के महुवारी मरोदा से सहायक शिक्षिका अर्शिया इकबाल, दुर्ग से सहायक शिक्षक गिरवर लाल साहू, जंजगिरी सहायक शिक्षिका स्मिता लहरे, दुर्ग के जेआरडी से शिक्षिका उषा शर्मा, हनोदा से शिक्षिका प्रज्ञा सिंह, दुर्ग, दीपक नगर से प्रधानपाठक मनीषा अवस्थी, पाटन से सहायक शिक्षिका सृष्टि तिवारी, पाटन से सहायक शिक्षिका मनीषा गुप्ता शामिल हैं। https://www.patrika.com/prime/exclusive/good-news-mother-and-daughter-from-bhilai-will-be-honored-with-rashtriya-seva-ratna-in-ayodhya-18977792