Governor of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मूलत: असम के निवासी हैं। वे भिलाई इस्पात संयंत्र का निरीक्षण करने पहली बार भिलाई आए। प्रवास के दौरान राज्यपाल ने भिलाई स्टील प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लौह और इस्पात उत्पादन की प्रकिया का निरीक्षण किया। उत्पादन प्रक्रिया को उन्होंने करीब से देखा। भ्रमण के दौरान सीजी के राज्यपाल के साथ लोकसभा सांसद, दुर्ग विजय बघेल, भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक, वक्र्स अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक., मानव संसाधन पवन कुमार मौजूद थे।
130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा
प्रदेश के राज्यपाल ने संयंत्र के मॉडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस 8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस 3) और यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) के उत्पादन प्रणाली को देखा। यूआरएम में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा। रेलवे को भिलाई स्टील प्लांट से ही railway track रेल पटरी की आपूर्ति की जाती है। https://www.patrika.com/prime/exclusive/women-reached-jail-with-rakhi-for-mla-tied-it-on-the-gate-18930239