बॉलीवुड फिल्म ‘मंलग’ (Malang) का फर्स्ट गाना ‘चल घर चलें’ (Chal Ghar Chalen) रिलीज हो गया है। गाने अरीजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है। गाने को आदित्य कपूर रॉय (Aditya Roy Kapur) और दिशा पाटनी (Disha Patani) पर फिल्माया गया है। ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।